ETV Bharat / state

50 ऑटो चालकों का हुआ चालान, पुलिस पर लगे मनमानी के आरोप

पुलिस ने प्रीपेड मीटर नहीं लगाने पर ऑटो चालकों का चालान कर दिया है. ऑटो चालकों ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

auto-union
50 ऑटो चालकों का हुआ चालान.
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:43 PM IST

देहरादून: पिछले दिनों पुलिस ने ऑटो चालकों को प्रीपेड मीटर लगाने और किराया सूची चस्पा न करने पर एक दिसम्बर से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसी के तहत पुलिस ने एक दिसंबर को ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर 50 ऑटो चालकों के चालान किए. वहीं ढाई हजार के कोर्ट चालान के रूप में सवा लाख के चालान किए गए. ऑटो यूनियन ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है.

ऑटो चालकों का कहना है कि ऑटो में फेयर मीटर का मामला अभी तक कोर्ट में विचाराधीन है. फिर भी पुलिस ऑटो संचालकों का चालान करने का काम रही है. पुलिस के पास वर्तमान में किसी भी तरह का कोई अधिकार नहीं है. पुलिस की मानें तो यह लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, जिससे पुलिस की कार्रवाई से बच सकें.

50 ऑटो चालकों का हुआ चालान.

वर्तमान में राजधानी में 2395 ऑटो हैं और 50 प्रतिशत ऑटो में फेयर मीटर परिवहन विभाग लगा चुका है. बाकी के 50 प्रतिशत ऑटो संचालकों पर पुलिस ने कल से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. वहीं, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब तक फेयर मीटर का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. तब तक पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वो ऑटो संचालकों का चालान करने का काम करे. इस तरह की कार्रवाई करके पुलिस मनमाने ढंग पर उतर गई है. अगर पुलिस का यही बर्ताव रहा तो यूनियन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में अपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम, पूरा इलाका होगा CCTV से लैस

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि न्यायालय के जो आदेश होते हैं, हम उसका अनुपालन करते हैं. इस तरह का कोई भी आदेश संज्ञान में नहीं आया है. कई बार लोग भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं, जिससे लीगल कार्रवाई से बचा जा सके. अगर कोई न्यायालय के निर्देश हैं और जिनका अनुपालन नहीं कर रहे हैं तो उसमें हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.

साथ ही बताया कि पुलिस कार्यालय में जनता की लगातार शिकायतें मिल रही थी. ऑटो में मीटर न होने के कारण चालक मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में ऑटो यूनियन से 15-20 दिन पहले बैठक की थी. बैठक में निर्देश दिए थे कि एक दिसंबर से जो भी ऑटो संचालित हो रहे हैं, उनमें मीटर लगा रहे. इससे जनता को विश्वास रहे कि उनसे कोई गलत किराया नहीं लिया जा रहा है.

देहरादून: पिछले दिनों पुलिस ने ऑटो चालकों को प्रीपेड मीटर लगाने और किराया सूची चस्पा न करने पर एक दिसम्बर से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसी के तहत पुलिस ने एक दिसंबर को ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर 50 ऑटो चालकों के चालान किए. वहीं ढाई हजार के कोर्ट चालान के रूप में सवा लाख के चालान किए गए. ऑटो यूनियन ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है.

ऑटो चालकों का कहना है कि ऑटो में फेयर मीटर का मामला अभी तक कोर्ट में विचाराधीन है. फिर भी पुलिस ऑटो संचालकों का चालान करने का काम रही है. पुलिस के पास वर्तमान में किसी भी तरह का कोई अधिकार नहीं है. पुलिस की मानें तो यह लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, जिससे पुलिस की कार्रवाई से बच सकें.

50 ऑटो चालकों का हुआ चालान.

वर्तमान में राजधानी में 2395 ऑटो हैं और 50 प्रतिशत ऑटो में फेयर मीटर परिवहन विभाग लगा चुका है. बाकी के 50 प्रतिशत ऑटो संचालकों पर पुलिस ने कल से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. वहीं, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब तक फेयर मीटर का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. तब तक पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वो ऑटो संचालकों का चालान करने का काम करे. इस तरह की कार्रवाई करके पुलिस मनमाने ढंग पर उतर गई है. अगर पुलिस का यही बर्ताव रहा तो यूनियन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में अपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम, पूरा इलाका होगा CCTV से लैस

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि न्यायालय के जो आदेश होते हैं, हम उसका अनुपालन करते हैं. इस तरह का कोई भी आदेश संज्ञान में नहीं आया है. कई बार लोग भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं, जिससे लीगल कार्रवाई से बचा जा सके. अगर कोई न्यायालय के निर्देश हैं और जिनका अनुपालन नहीं कर रहे हैं तो उसमें हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.

साथ ही बताया कि पुलिस कार्यालय में जनता की लगातार शिकायतें मिल रही थी. ऑटो में मीटर न होने के कारण चालक मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में ऑटो यूनियन से 15-20 दिन पहले बैठक की थी. बैठक में निर्देश दिए थे कि एक दिसंबर से जो भी ऑटो संचालित हो रहे हैं, उनमें मीटर लगा रहे. इससे जनता को विश्वास रहे कि उनसे कोई गलत किराया नहीं लिया जा रहा है.

Intro:पिछले दिनों पुलिस ने ऑटो चालकों को प्रीपेड मीटर लगाने और किराया सूची चस्पा करने के निर्देश दिए थे।30 नवंबर तक ऐसा नही करने पर एक दिसम्बर से कार्रवाई की चेतावनी दी थी।इसी के तहत पुलिस ने 1 दिसंबर को ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर 50 ऑटो चालकों के चालान किये।ढाई हजार के कोर्ट के चालान के रूप में सवा लाख के चालान किये।वही ऑटो यूनियन ने आरोप लगाया कि पुलिस अपनी मनमानी में उतर आई है और ऑटो में फेयर मीटर का मामला अभी तक कोर्ट में विचाराधीन है फिर भी पुलिस ऑटो संचालको का चालान करने का काम रही है।पुलिस के पास वर्तमान में किसी भी तरह कोई अधिकार नही है।वही पुलिस की माने तो यह लोग भृम फ़ैलाने का काम कर रहे है ताकि पुलिस की कार्रवाई से बच सके।पुलिस के पास कोई भी न्यायलय का आदेश नही है।


Body:देहरादून शहर में वर्तमान में 2395 ऑटो है और 50 प्रतिशत ऑटो में फेयर मीटर परिवहन विभाग लगा चुके है।बाकी के 50 प्रतिशत ऑटो संचालको पर पुलिस ने कल से कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।वही ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब तक फेयर मीटर का मामला न्यायालय में विचाराधीन है तब तक पुलिस को कोई अधिकार नही है कि वह ऑटो संचालको का चालान करने का काम करे।इस तरह की कार्यवाही करके पुलिस मनमाने ढंग पर उतर गई है।जो कि यूनियन करने नही देगी,इसके खिलाफ यूनियन को अगर सड़क पर भी उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा तो करेगें।


Conclusion:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि न्यायालय के जो आदेश होते है हम उसका अनुपालन करते है।और इस तरह का कोई भी आदेश सज्ञान में नही आया है की जो चालान हम लोगो ने किए है वह न्यायालय के आदेश के अवहेलना वाली बात हो,कई बार लोग भृम फैलने की कोशिश करते है ताकि लीगल कार्रवाई से बचा जा सके।और अगर कोई न्यायालय के निर्देश है और जिनका अनुपालन नही कर रहे है तो उसमें हम कड़ी कार्रवाई करेगे।साथ ही बताया कि पुलिस कार्यलय में तमाम जनता की लगातार शिकायत मिल रही थी कि ऑटो में मीटर नही है और मनमाना किराया वसूल कर रहे है जिस कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस मामले में हमने ऑटो यूनियन से 15-20 दिन पहले बैठक की थी,बैठक में निर्देश दिए थे कि एक दिसंबर से जो भी ऑटो संचालित हो रहे है उनमें मीटर रहे।ताकि जनता को विश्वास रहे कि उनसे कोई गलत किराया नही लिया जा रहा है।इसी के चलते हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे है।

बाइट-अरुण मोहन जोशी(एसएसपी)

वही ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसएसपी द्वारा हम लोगो को 30 नवंबर तक समय दिया था।उसके बाद हमारा एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मुलाकात की थी,ओर निवेदन किया कि हमारे ऑटो के फेयर मीटर का मामला न्यायालय विचारधीन है और इसमे जब तक कोई फ़ैसला न्यायालय से नही आता है तब तक ऑटो में फेयर मीटर पर वार्ता को खत्म किया जाए।न्यायालय में विचाराधीन मामले के बावजूद भी पुलिस ने एक दिसम्बर से ऑटो के चालान करने शुरू कर दिए है।वही आरटीओ के अनुसार पुलिस को फेयर मीटर का चालान करने का अधिकार नही है।साथ ही अगर सभी यात्री गाड़ियों में फेयर मीटर लग जाता है तो हमे भी फेयर मीटर लगाने में कोई एतराज नही है।और न ही देहरादून में किसी भी एजेंसी के पास मीटर उपलब्ध है,अगले 15 से 20 दिन तक मीटर उपलब्ध हो पाएंगे।वही अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने अपनी मनमानी नही रोकी तो ऑटो यूनियन सड़को पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

बाइट-राम सिंह(अध्यक्ष, ऑटो यूनियन)
अध्यक्ष की बाइट मेल की है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.