मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. जिसको लेकर मसूरी उप जिला अस्पताल में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमियों को भी दूर करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में एडिशनल डायरेक्टर मनोज उप्रेती और एडिशनल सीएमओ चंदन सिंह रावत ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में साफ सफाई चाक चौबंद मिली. ऐसे में उन्होंने अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाएं देख खुशी जाहिर की.
एसीएमओ चंदन सिंह रावत ने कहा कि सीएमएस यतेंद्र की ओर से नगर पालिका के सहयोग से मसूरी अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है. अस्पताल में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मसूरी सिविल अस्पताल और सेंट मैरी अस्पताल के एकीकरण की कार्रवाई जारी है. जल्द ही शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद मसूरी उप जिला अस्पताल के बजट की बेहतर व्यवस्था हो जाएगी. जिससे अस्पताल संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी.
ये भी पढ़ेंः 10 हजार बूस्टर डोज 9 फरवरी को हो जाएगी एक्सपायर
उन्होंने बताया कि इससे पहले कई डॉक्टर बिना बताए छुट्टी पर गए थे. इसको लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने अनुपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा था. इस बार जब वो निरीक्षण में आए तो अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर उपस्थित दिखे. उन्होंने सभी डॉक्टरों की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी जांच की. उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टरों की ओर से ओपीडी की जा रही है, जिससे मरीजों को सीधा लाभ मिल रहा है.
वहीं, मसूरी उप जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने भी शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में तकनीकी उपकरणों की मरम्मत को लेकर सीएमसी (Comprehensive Maintenance Contract) की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. सीएमसी होने के बाद सभी तकनीकी दिक्कतें दूर हो जाएगी. स्वास्थ्य सचिव और सरकार की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. आने वाले समय पर मसूरी उप जिला अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.