देहरादून: आगामी 21 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कोरोना के बचाव की गाइडलाइन के अनुसार ही सत्र की तैयारी की जा रही है. सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उसी के हिसाब से विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विधानसभा में होने जा रहे शीतकालीन सत्र को लेकर ईटीवी भारत ने सदन की तैयारियों का जायजा भी लिया.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री निशंक का विपक्ष पर हमला, कहा- किसानों को गुमराह कर रहा विपक्षी दल
सदन के भीतर विधायकों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के तहत की गई हैं. सदन में मंत्रीगण और सदस्यों के बीच ग्लास लगाया गया है. इसके अलावा जिन कुर्सियों पर पहले दो या तीन विधायक बैठते थे. वहां पर केवल एक विधायक को बैठने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा पत्रकार और दर्शक दीर्घा को भी विधायकों के बैठाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
वहीं, कुछ विधायकों के बैठाने की व्यवस्था विधानसभा के कक्ष संख्या 107 में की गई है. जंहा से विधायकगण वर्चुअली टू वे कम्युनिकेशन के जरिए सदन की कार्यवाही से जुड़े रहेंगे. इसके अलावा सदन के भीतर आने वाले हर एक व्यक्ति के सैनिटाइजेशन के लिए व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं विधानसभा सत्र में आने वाले हर एक कागजात को भी सैनिटाइज करने के लिए भी मशीन लगाई गई है.