ETV Bharat / state

उत्तराखंड: अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, अवैध निर्माण पर चली जेसीबी - सोमवार को फिर शुरू होगा ध्वस्तीकरण

हाईकोर्ट के आदेश पर देहरादून और ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है.

Encroachment
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:23 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश: हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी देहरादून और ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जहां देहरादून में प्रशासन की टीम ने पलटन बाजार, डीएल रोड, कर्जन रोड, शिमला बाईपास, तिलक रोड और कावली रोड पर अतिक्रमण हटाया. वहीं, ऋषिकेश में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के गेट से लेकर उत्तराखंड शहीद स्मारक तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई.

राजधानी देहरादून में इन दिनों चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को शहर में कई जगह अवैध अतिक्रमण ढहाया गया. ऐसे में इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को कहीं-कहीं स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. आज राजधानी के मेहूवाला, ट्रांसपोर्ट नगर, डीएल रोड और कांवली रोड क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला.

देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चार जोनों में अतिक्रमण चल रहा है. उसमें पलटन बाजार, डीएल रोड, कर्जन रोड बाकी शिमला बाईपास, तिलक रोड और कावली रोड़ पर टीम अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है. जब यह अभियान शुरू हुआ तो 1489 अतिक्रमण थे. अब करीब एक हज़ार अतिक्रमण को हटा दिया गया है, बाकी 489 चिन्हित अतिक्रमण को भी जल्द ही हटा लिया जाएगा, जिसके बाद इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में जमा कर दी जाएगी.

सोमवार को फिर शुरू होगा ध्वस्तीकरण

टीम द्वारा शुक्रवार को देहरादून में 262 चिन्हित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें पलटन बाजार में 146 और डीएल रोड एवं कर्जन रोड में 75 अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई और बचे हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सोमवार को की जाएगी. वहीं, शनिवार को अतिक्रमण अभियान नहीं चलाया जाएगा. जिला प्रशासन की टीम द्वारा 4 दिन में जहां-जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चला चुका है, वहां पर कहीं अतिक्रमण छूट तो नहीं गया. उसका टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा. मंगलवार से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चार दिन में 1168 चिन्हित अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.

ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया 105 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

तीर्थनगरी में भी अवैध अतिक्रण के खिलाफ कार्रवाई जारी

ऋषिकेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को लोक निर्माण के गेस्ट हाउस से लेकर उत्तराखंड शहीद स्मारक तक अभियान चलाया. वहीं, उत्तराखंड शहीद स्मारक को तोड़ते समय प्रशासन की टीम को आंदोलनकारियों का हल्का-फुल्का विरोध भी झेलना पड़ा.

ऐसे में उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद ये मामला शांत हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि कल उत्तराखंड शहीद स्मारक से आगे का अतिक्रमण हटाया जाएगा. वहीं, यह अभियान कोल घाटी तक चलना है.

देहरादून/ऋषिकेश: हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी देहरादून और ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जहां देहरादून में प्रशासन की टीम ने पलटन बाजार, डीएल रोड, कर्जन रोड, शिमला बाईपास, तिलक रोड और कावली रोड पर अतिक्रमण हटाया. वहीं, ऋषिकेश में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के गेट से लेकर उत्तराखंड शहीद स्मारक तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई.

राजधानी देहरादून में इन दिनों चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को शहर में कई जगह अवैध अतिक्रमण ढहाया गया. ऐसे में इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को कहीं-कहीं स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. आज राजधानी के मेहूवाला, ट्रांसपोर्ट नगर, डीएल रोड और कांवली रोड क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला.

देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चार जोनों में अतिक्रमण चल रहा है. उसमें पलटन बाजार, डीएल रोड, कर्जन रोड बाकी शिमला बाईपास, तिलक रोड और कावली रोड़ पर टीम अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है. जब यह अभियान शुरू हुआ तो 1489 अतिक्रमण थे. अब करीब एक हज़ार अतिक्रमण को हटा दिया गया है, बाकी 489 चिन्हित अतिक्रमण को भी जल्द ही हटा लिया जाएगा, जिसके बाद इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में जमा कर दी जाएगी.

सोमवार को फिर शुरू होगा ध्वस्तीकरण

टीम द्वारा शुक्रवार को देहरादून में 262 चिन्हित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें पलटन बाजार में 146 और डीएल रोड एवं कर्जन रोड में 75 अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई और बचे हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सोमवार को की जाएगी. वहीं, शनिवार को अतिक्रमण अभियान नहीं चलाया जाएगा. जिला प्रशासन की टीम द्वारा 4 दिन में जहां-जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चला चुका है, वहां पर कहीं अतिक्रमण छूट तो नहीं गया. उसका टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा. मंगलवार से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चार दिन में 1168 चिन्हित अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.

ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया 105 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

तीर्थनगरी में भी अवैध अतिक्रण के खिलाफ कार्रवाई जारी

ऋषिकेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को लोक निर्माण के गेस्ट हाउस से लेकर उत्तराखंड शहीद स्मारक तक अभियान चलाया. वहीं, उत्तराखंड शहीद स्मारक को तोड़ते समय प्रशासन की टीम को आंदोलनकारियों का हल्का-फुल्का विरोध भी झेलना पड़ा.

ऐसे में उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद ये मामला शांत हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि कल उत्तराखंड शहीद स्मारक से आगे का अतिक्रमण हटाया जाएगा. वहीं, यह अभियान कोल घाटी तक चलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.