ETV Bharat / state

BJP चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों की घोषणा, निशंक और बलूनी को मिली अहम जिम्मेदारी

बीजेपी ने प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है. साथ ही पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों की घोषणा कर दी है और अलग-अलग विभागों में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं.

BJP
भाजपा ने की चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों की घोषणा
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 8:57 PM IST

देहरादून: भाजपा ने आगामी विधानसभा की तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों की घोषणा कर दी है. समिति में 33 विभागों की जिम्मेदारी सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई है. वहीं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को घोषणा पत्र विभाग का प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हाथों में पूरी समिति की कमान होगी.

बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है. भाजपा द्वारा आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है व मंडल और बूथ कार्यसमिति को पार्टी मजबूत करने में जुटी है. वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन के निर्देशानुसार आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों की घोषणा की गई है.

चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक सांसद अजय टम्टा को बनाया गया है. वहीं, सांसद अजय बलूनी और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सहित पूर्व दर्जाधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, विधायक महेंद्र भट्ट सह संयोजक होंगे. प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार को कार्यालय प्रमुख बनाया गया है. आदित्य चौहान, श्यामवीर सैनी व कुंवर जपेंद्र सह प्रमुख बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक प्रमुख बनाया गया है. जबकि, सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, विधायक चंदन रामदास, हरभजन सिंह चीमा, ऋतु खंडूड़ी व शिक्षाविद ओपी कुलश्रेष्ठ को सह प्रमुख बनाया गया है.

पढ़ें-समय कम और चुनौतियां ज्यादा, क्यों HC जाने में देर कर रही धामी सरकार, जानें पूरा मामला

वहीं, कार्यालय प्रबंधन प्रमुख वीरेंद्र सिंह बिष्ट जबकि, हरीश नारंग और रविंद्र वाल्मिकी को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, विनोद सुयाल प्रमुख व गौरव खंडेलवाल सह प्रमुख स्वागत कक्ष बनाया गया है. संजीव चौहान को सुरक्षा प्रमुख और आशीष रावत सह प्रमुख बनाया गया है. सुरेश जोशी को मीडिया विभाग प्रमुख और बलजीत सिंह सोनी व सुशील त्यागी को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मीडिया संपर्क प्रमुख राजीव तलवार को बनाया गया है और शंकर करंगा और संजीव वर्मा सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. न्यायिक मामले व चुनाव आयोग मामले का राजीव शर्मा बंटू को प्रमुख बनाया गया है और एडवोकेट पुरुषोत्तम दत्त कांडपाल, जयवर्द्धन कांडपाल, प्रभात बिष्ट व नेहा नेगी सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. डॉ. देवेंद्र भसीन को साहित्य प्रमुख बनाया गया और अभिमन्यु कुमार को सह प्रमुख बनाए गए हैं. कॉलसेंटर प्रमुख मयंक गुप्ता को बनाया गया.साथ ही नीरज पंत को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कौस्तुभानंद जोशी को प्रचार सामग्री प्रमुख और विनोद शर्मा को सह प्रमुख बनाया गया है. राजेंद्र ढिल्लों को प्रचार सामग्री साहित्य वितरण का प्रमुख और चंदन बिष्ट को सह प्रमुख बनाया गया है.

बीजेपी की चुनावी रणनीति

सिद्धार्थ अग्रवाल को वाहन कार्य का प्रमुख और अनिल गुप्ता को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.विनय उनियाल को हेलीकॉप्टर व चार्टर्ड फ्लाइट का प्रमुख टबनाया गया है.राजेंद्र भंडारी को प्रवास राष्ट्रीय प्रमुख बनाया गया. वहीं मंजू कौशिक को प्रवास राज्य प्रमुख व सौरभ थपलियाल को प्रवास विशेष प्रमुख बनाया गया है. सुनील सैनी को विज्ञापन अभियान(टीवी) प्रमुख बनाया गया है, विज्ञापन अभियान (एफएम) का विपिन कैंथोला को प्रमुख बनाया गया है. राजेश कुमार को थियेटर एवं कैबिल नेटवर्क प्रमुख बनाया गया है.हरीश चमोली को डिजिटल स्क्रीन प्रमुख बनाया गया है मनवीर सिंह चौहान को प्रिंट मीडिया विज्ञापन प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. हरीश डोरा को वीडियो वैन प्रमुख की जिम्मेदारी और अजय तिवारी सह प्रमुख बनाया गया है.

कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को संसाधन प्रमुख और आरके जैन सह प्रमुख बनया गया है.पुनीत मित्तल को हिसाब-किताब प्रमुख और साकेत अग्रवाल को सह प्रमुख बनाया गया है. पारितोष बंगवाल को आंकडे प्रमुख और विवेक जैन को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. अजेंद्र अजय को प्रलेखीकरण प्रमुख और हर्ष कुमार दौलत को सह प्रमुख बनाया गया है. विनोद उनियाल को पुस्तिकाएं प्रमुख और रामप्रताप मिश्रा को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ.इंदु बाला को साहित्य सामग्री विज्ञापन पत्र प्रमुख व राजेश पांडेय को सह प्रमुख बनाया गया है. साहित्य सामग्री गाने का प्रमुख सुभाष बड़थ्वाल को और प्रह्लाद मेहरा को सह प्रमुख बनाया गया है.

वहीं सोशल मीडिया व हाईटैक अभियान एसएमएस के लिए अजीत नेगी व व्हाट्स एप ग्रुप के लिए शेखर वर्मा, फेसबुक व ट्विटर के लिए आलोक भट्ट और वेबसाइट के लिए हिमांशु सकलानी को प्रमुख बनाया गया है. देवेंद्र पाल वीडियो प्रमुख और प्रशांत चमोली सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. जगमोहन ऐठानी को ऑडियो प्रमुख और भावना चौधरी सह प्रमुख बनाया गया है. वीरेंद्र भारद्वाज को रचनात्मक प्रिंट मीडिया और राजकिशोर तिवारी सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. नवीन ठाकुर को टीवी मीडिया प्रमुख, कमलेश उनियाल सह प्रमुख, सुनीता चंदेल रेडियो प्रमुख और अंजिली सेमवाल सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिन गुप्ता होर्डिंग डिजाइन प्रमुख और लच्छु गुप्ता सह प्रमुख बनाया गया है. नत्थीलाल नौटियाल को सांस्कृतिक(लोक गायन समूह) प्रमुख बनाया गया है.

शोभना रावत को नुक्कड़ नाटक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केदार जोशी को पड़ोसी राज्यों से समन्वय प्रमुख और विनय रुहेला व राकेश नैनवाल को सह प्रमुख बनाया गया है. हिमांशु चमोली को अतिथि प्रोटोकॉल व व्यवस्था प्रमुख और जगमोहन चंद व राहुल अग्रवाल को सह प्रमुख बनाया गया है. कुसुम कंडवाल को महिला कार्य, नीरु देवी,अन्नू कक्कड़, मोहिनी पोखरियाल,बबीता सहोत्रा, लता बोरा, सरिता जोशी को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुरेश भट्ट को बूथ स्तर कार्य प्रमुख, ऋषि राज डबराल, मधुसूदन जोशी, पूरन नगरकोटी, महावीर पंवार, चंडीप्रसाद बेलवाल सह प्रमुख बनाया बनया गया है. रजनीश कुकरेती को चर्चा बिंदू प्रमुख और बिंदेश गुप्ता को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. विश्वास डाबर को चार्जशीट प्रमुख और पूरन बिष्ट को सह प्रमुख बनाया गया है.

पढ़ें-चुनाव में अहम होते हैं 'वोट कटवा' प्रत्याशी, बदल देते हैं सत्ता का समीकरण

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. इसके अंतर्गत प्रबंधन समिति के 33 अलग-अलग विभागों में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं.

देहरादून: भाजपा ने आगामी विधानसभा की तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों की घोषणा कर दी है. समिति में 33 विभागों की जिम्मेदारी सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई है. वहीं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को घोषणा पत्र विभाग का प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हाथों में पूरी समिति की कमान होगी.

बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है. भाजपा द्वारा आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है व मंडल और बूथ कार्यसमिति को पार्टी मजबूत करने में जुटी है. वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन के निर्देशानुसार आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों की घोषणा की गई है.

चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक सांसद अजय टम्टा को बनाया गया है. वहीं, सांसद अजय बलूनी और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सहित पूर्व दर्जाधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, विधायक महेंद्र भट्ट सह संयोजक होंगे. प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार को कार्यालय प्रमुख बनाया गया है. आदित्य चौहान, श्यामवीर सैनी व कुंवर जपेंद्र सह प्रमुख बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक प्रमुख बनाया गया है. जबकि, सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, विधायक चंदन रामदास, हरभजन सिंह चीमा, ऋतु खंडूड़ी व शिक्षाविद ओपी कुलश्रेष्ठ को सह प्रमुख बनाया गया है.

पढ़ें-समय कम और चुनौतियां ज्यादा, क्यों HC जाने में देर कर रही धामी सरकार, जानें पूरा मामला

वहीं, कार्यालय प्रबंधन प्रमुख वीरेंद्र सिंह बिष्ट जबकि, हरीश नारंग और रविंद्र वाल्मिकी को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, विनोद सुयाल प्रमुख व गौरव खंडेलवाल सह प्रमुख स्वागत कक्ष बनाया गया है. संजीव चौहान को सुरक्षा प्रमुख और आशीष रावत सह प्रमुख बनाया गया है. सुरेश जोशी को मीडिया विभाग प्रमुख और बलजीत सिंह सोनी व सुशील त्यागी को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मीडिया संपर्क प्रमुख राजीव तलवार को बनाया गया है और शंकर करंगा और संजीव वर्मा सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. न्यायिक मामले व चुनाव आयोग मामले का राजीव शर्मा बंटू को प्रमुख बनाया गया है और एडवोकेट पुरुषोत्तम दत्त कांडपाल, जयवर्द्धन कांडपाल, प्रभात बिष्ट व नेहा नेगी सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. डॉ. देवेंद्र भसीन को साहित्य प्रमुख बनाया गया और अभिमन्यु कुमार को सह प्रमुख बनाए गए हैं. कॉलसेंटर प्रमुख मयंक गुप्ता को बनाया गया.साथ ही नीरज पंत को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कौस्तुभानंद जोशी को प्रचार सामग्री प्रमुख और विनोद शर्मा को सह प्रमुख बनाया गया है. राजेंद्र ढिल्लों को प्रचार सामग्री साहित्य वितरण का प्रमुख और चंदन बिष्ट को सह प्रमुख बनाया गया है.

बीजेपी की चुनावी रणनीति

सिद्धार्थ अग्रवाल को वाहन कार्य का प्रमुख और अनिल गुप्ता को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.विनय उनियाल को हेलीकॉप्टर व चार्टर्ड फ्लाइट का प्रमुख टबनाया गया है.राजेंद्र भंडारी को प्रवास राष्ट्रीय प्रमुख बनाया गया. वहीं मंजू कौशिक को प्रवास राज्य प्रमुख व सौरभ थपलियाल को प्रवास विशेष प्रमुख बनाया गया है. सुनील सैनी को विज्ञापन अभियान(टीवी) प्रमुख बनाया गया है, विज्ञापन अभियान (एफएम) का विपिन कैंथोला को प्रमुख बनाया गया है. राजेश कुमार को थियेटर एवं कैबिल नेटवर्क प्रमुख बनाया गया है.हरीश चमोली को डिजिटल स्क्रीन प्रमुख बनाया गया है मनवीर सिंह चौहान को प्रिंट मीडिया विज्ञापन प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. हरीश डोरा को वीडियो वैन प्रमुख की जिम्मेदारी और अजय तिवारी सह प्रमुख बनाया गया है.

कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को संसाधन प्रमुख और आरके जैन सह प्रमुख बनया गया है.पुनीत मित्तल को हिसाब-किताब प्रमुख और साकेत अग्रवाल को सह प्रमुख बनाया गया है. पारितोष बंगवाल को आंकडे प्रमुख और विवेक जैन को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. अजेंद्र अजय को प्रलेखीकरण प्रमुख और हर्ष कुमार दौलत को सह प्रमुख बनाया गया है. विनोद उनियाल को पुस्तिकाएं प्रमुख और रामप्रताप मिश्रा को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ.इंदु बाला को साहित्य सामग्री विज्ञापन पत्र प्रमुख व राजेश पांडेय को सह प्रमुख बनाया गया है. साहित्य सामग्री गाने का प्रमुख सुभाष बड़थ्वाल को और प्रह्लाद मेहरा को सह प्रमुख बनाया गया है.

वहीं सोशल मीडिया व हाईटैक अभियान एसएमएस के लिए अजीत नेगी व व्हाट्स एप ग्रुप के लिए शेखर वर्मा, फेसबुक व ट्विटर के लिए आलोक भट्ट और वेबसाइट के लिए हिमांशु सकलानी को प्रमुख बनाया गया है. देवेंद्र पाल वीडियो प्रमुख और प्रशांत चमोली सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. जगमोहन ऐठानी को ऑडियो प्रमुख और भावना चौधरी सह प्रमुख बनाया गया है. वीरेंद्र भारद्वाज को रचनात्मक प्रिंट मीडिया और राजकिशोर तिवारी सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. नवीन ठाकुर को टीवी मीडिया प्रमुख, कमलेश उनियाल सह प्रमुख, सुनीता चंदेल रेडियो प्रमुख और अंजिली सेमवाल सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिन गुप्ता होर्डिंग डिजाइन प्रमुख और लच्छु गुप्ता सह प्रमुख बनाया गया है. नत्थीलाल नौटियाल को सांस्कृतिक(लोक गायन समूह) प्रमुख बनाया गया है.

शोभना रावत को नुक्कड़ नाटक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केदार जोशी को पड़ोसी राज्यों से समन्वय प्रमुख और विनय रुहेला व राकेश नैनवाल को सह प्रमुख बनाया गया है. हिमांशु चमोली को अतिथि प्रोटोकॉल व व्यवस्था प्रमुख और जगमोहन चंद व राहुल अग्रवाल को सह प्रमुख बनाया गया है. कुसुम कंडवाल को महिला कार्य, नीरु देवी,अन्नू कक्कड़, मोहिनी पोखरियाल,बबीता सहोत्रा, लता बोरा, सरिता जोशी को सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुरेश भट्ट को बूथ स्तर कार्य प्रमुख, ऋषि राज डबराल, मधुसूदन जोशी, पूरन नगरकोटी, महावीर पंवार, चंडीप्रसाद बेलवाल सह प्रमुख बनाया बनया गया है. रजनीश कुकरेती को चर्चा बिंदू प्रमुख और बिंदेश गुप्ता को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. विश्वास डाबर को चार्जशीट प्रमुख और पूरन बिष्ट को सह प्रमुख बनाया गया है.

पढ़ें-चुनाव में अहम होते हैं 'वोट कटवा' प्रत्याशी, बदल देते हैं सत्ता का समीकरण

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. इसके अंतर्गत प्रबंधन समिति के 33 अलग-अलग विभागों में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं.

Last Updated : Sep 29, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.