ऋषिकेश: कोरोना महामारी में सभी लोग अपने-अपने स्तर पर कोरोना से बचाव का कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने भी कोरोना से बचाव का जिम्मा उठाया है.
कोरना के प्रति जागरूकता फैला रहीं आंगनबाड़ी वर्कर. कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए अब आंगनबाड़ी वर्कर ने भी मशक्कत करनी शुरू कर दी है. आंगनबाड़ी वर्कर शहर में जगह-जगह जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करती दिखाई दे रही हैं. साथ ही स्वास्थ के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं. विशेष तौर पर महिलाओं को और बच्चों को पौस्टिक आहार खाने को देने के लिए सजग किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं-नैनीताल में गर्माया कृषि बिल का मुद्दा, कांग्रेस ने फूंका पुतलाबता दें कि कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी को मजबूत करना बेहद जरूरी बताया गया है, जिसके लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना दिनचर्या में शामिल होना चाहिए.