ETV Bharat / state

आज से खुले मल्टीप्लेक्स, असमंजस में संचालक - reopen multiplex from 15th october

सरकार से अनुमति मिलने के बाद देहरादून के सभी मल्टीप्लेक्स संचालकों ने कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत अपने-अपने मल्टीप्लेक्सों में व्यवस्थाएं तो चाक-चौबंद कर ली है, लेकिन किसी नई फिल्म के रिलीज न होने की वजह से मल्टीप्लेक्स संचालक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह अपनी स्क्रीन पर दर्शकों को कौन सी मूवी दिखाएं.

dehradun
15 अक्टूबर से मल्टीप्लेक्स खुलेंगे
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:24 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 4:07 PM IST

देहरादून: कोरोना संकटकाल में अनलॉक के पांचवें चरण के तहत प्रदेश सरकार ने आगामी 15 अक्टूबर से सभी मल्टीप्लेक्स को दोबारा खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है किआखिर मल्टीप्लेक्स संचालक अपने मल्टीप्लेक्सेस को खोलने के लिए कितने तैयार हैं?

बता दें कि राजधानी देहरादून में कुल 5 मल्टीप्लेक्स मौजूद हैं, लेकिन यह सभी मल्टीप्लेक्स कोरोना संकटकाल में पिछले 7 महीनों से लगातार बंद चल रहे हैं. ऐसे में अनलॉक के पांचवें चरण में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत प्रदेश सरकार ने मल्टीप्लेक्स खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है तो मल्टीप्लेक्स संचालकों के सामने असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है.

मल्टीप्लेक्स खोले जाने को लेकर असमंजस में संचालक.

मल्टीप्लेक्स संचालक इकबाल वासु बताते हैं कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद शहर के सभी मल्टीप्लेक्स संचालकों ने कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत अपने-अपने मल्टीप्लेक्स में व्यवस्थाएं तो चाक-चौबंद कर ली है, लेकिन किसी नई फिल्म के रिलीज न होने की वजह से मल्टीप्लेक्स संचालक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह अपनी स्क्रीन पर दर्शकों को कौन सी मूवी दिखाएं. ऐसे में शहर के लगभग सभी मल्टिप्लेक्स संचालकों ने फैसला लिया है कि वह इस सप्ताह 15 अक्टूबर से नहीं, बल्कि अगले सप्ताह यानी 23 अक्टूबर से अपने मल्टीप्लेक्स को ग्राहकों के लिए दोबारा खोलेंगे.

ये भी पढ़ें: फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए 8 नवंबर को दून पहुंचेंगे एक्टर शाहिद कपूर

वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शहर के सभी मल्टीप्लेक्स में सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है. बिना फेस मास्क के मल्टीप्लेक्स में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मल्टीप्लेक्स में सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव किए गए हैं. केंद्र सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मल्टीप्लेक्स में अब दो सीटों के बीच एक सीट खाली रखी जायेगी. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो सके. वहीं, मूवी का हर एक शो खत्म होने के बाद पूरे मल्टीप्लेक्स को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना संकटकाल में सभी मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ) पर रिलीज की जा रही हैं. ऐसे में मल्टीप्लेक्स संचालकों के सामने इस साल की शुरुआत में और साल 2019 में रिलीज हुई कुछ चुनिंदा फिल्मों को दिखाने का ही विकल्प है. यहां सबसे बड़ी चुनौती मल्टीप्लेक्स संचालकों के सामने यह है कि जिन पुरानी मूवीज को वह अपने मल्टीप्लेक्स में दिखा सकते हैं. उन मूवी को तो लोग कई बार पहले ही देख चुके हैं. ऐसे में यदि मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन पर इन सिनेमा को लगाया भी जाता है तो आखिर कौन पैसे खर्च कर इन मूवी को दोबारा देखने आएगा.

वहीं, दूसरी तरफ बात स्थानीय निवासी मल्टीप्लेक्स को दोबारा खोले जाने को लेकर खासे उत्साहित हैं. आम लोगों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण का खतरा तो लगातार बना ही हुआ है, लेकिन अपनी सुरक्षा का खुद ख्याल रखते हुए अब जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाना ही होगा. ऐसे में अनलॉक के तहत बाजार समेत अन्य सभी चीजें खुल चुकी हैं तो मल्टीप्लेक्स को खोले जाने में भी कोई बुराई नजर नहीं आती.

बहरहाल, कुल मिलाकर देखा जाए तो सरकार ने मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति तो जरूर प्रदान कर दी है, लेकिन राजधानी देहरादून के मल्टीप्लेक्स इस सप्ताह शायद ही दोबारा खोले जाएं. ऐसे में दून वासियों को अगले सप्ताह तक मल्टीप्लेक्स के खुलने का इंतजार करना होगा.

देहरादून: कोरोना संकटकाल में अनलॉक के पांचवें चरण के तहत प्रदेश सरकार ने आगामी 15 अक्टूबर से सभी मल्टीप्लेक्स को दोबारा खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है किआखिर मल्टीप्लेक्स संचालक अपने मल्टीप्लेक्सेस को खोलने के लिए कितने तैयार हैं?

बता दें कि राजधानी देहरादून में कुल 5 मल्टीप्लेक्स मौजूद हैं, लेकिन यह सभी मल्टीप्लेक्स कोरोना संकटकाल में पिछले 7 महीनों से लगातार बंद चल रहे हैं. ऐसे में अनलॉक के पांचवें चरण में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत प्रदेश सरकार ने मल्टीप्लेक्स खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है तो मल्टीप्लेक्स संचालकों के सामने असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है.

मल्टीप्लेक्स खोले जाने को लेकर असमंजस में संचालक.

मल्टीप्लेक्स संचालक इकबाल वासु बताते हैं कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद शहर के सभी मल्टीप्लेक्स संचालकों ने कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत अपने-अपने मल्टीप्लेक्स में व्यवस्थाएं तो चाक-चौबंद कर ली है, लेकिन किसी नई फिल्म के रिलीज न होने की वजह से मल्टीप्लेक्स संचालक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह अपनी स्क्रीन पर दर्शकों को कौन सी मूवी दिखाएं. ऐसे में शहर के लगभग सभी मल्टिप्लेक्स संचालकों ने फैसला लिया है कि वह इस सप्ताह 15 अक्टूबर से नहीं, बल्कि अगले सप्ताह यानी 23 अक्टूबर से अपने मल्टीप्लेक्स को ग्राहकों के लिए दोबारा खोलेंगे.

ये भी पढ़ें: फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए 8 नवंबर को दून पहुंचेंगे एक्टर शाहिद कपूर

वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शहर के सभी मल्टीप्लेक्स में सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है. बिना फेस मास्क के मल्टीप्लेक्स में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मल्टीप्लेक्स में सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव किए गए हैं. केंद्र सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मल्टीप्लेक्स में अब दो सीटों के बीच एक सीट खाली रखी जायेगी. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो सके. वहीं, मूवी का हर एक शो खत्म होने के बाद पूरे मल्टीप्लेक्स को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना संकटकाल में सभी मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ) पर रिलीज की जा रही हैं. ऐसे में मल्टीप्लेक्स संचालकों के सामने इस साल की शुरुआत में और साल 2019 में रिलीज हुई कुछ चुनिंदा फिल्मों को दिखाने का ही विकल्प है. यहां सबसे बड़ी चुनौती मल्टीप्लेक्स संचालकों के सामने यह है कि जिन पुरानी मूवीज को वह अपने मल्टीप्लेक्स में दिखा सकते हैं. उन मूवी को तो लोग कई बार पहले ही देख चुके हैं. ऐसे में यदि मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन पर इन सिनेमा को लगाया भी जाता है तो आखिर कौन पैसे खर्च कर इन मूवी को दोबारा देखने आएगा.

वहीं, दूसरी तरफ बात स्थानीय निवासी मल्टीप्लेक्स को दोबारा खोले जाने को लेकर खासे उत्साहित हैं. आम लोगों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण का खतरा तो लगातार बना ही हुआ है, लेकिन अपनी सुरक्षा का खुद ख्याल रखते हुए अब जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाना ही होगा. ऐसे में अनलॉक के तहत बाजार समेत अन्य सभी चीजें खुल चुकी हैं तो मल्टीप्लेक्स को खोले जाने में भी कोई बुराई नजर नहीं आती.

बहरहाल, कुल मिलाकर देखा जाए तो सरकार ने मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति तो जरूर प्रदान कर दी है, लेकिन राजधानी देहरादून के मल्टीप्लेक्स इस सप्ताह शायद ही दोबारा खोले जाएं. ऐसे में दून वासियों को अगले सप्ताह तक मल्टीप्लेक्स के खुलने का इंतजार करना होगा.

Last Updated : Oct 15, 2020, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.