देहरादूनः कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान वे अधिकारियों व कर्मचारियों के अटैचमेंट कल्चर पर काफी नाराज हुए. उन्होंने सख्ती से निर्देश दिया कि विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के संबद्धीकरण को समाप्त किया जाए. उन्होंने कहा कि हर कोई देहरादून ही रहेगा तो किसानों के बीच काम कैसे होगा? वहीं, उन्होंने बिच्छूघास की चाय और कीवी की खेती के जरिए किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के निर्देश दिए.
विभागीय समीक्षा बैठक में गणेश जोशी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को राज्य के विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देने को कहा. उन्होंने सरलीकरण, समाधान, नियंत्रण और संतोषीकरण के अनुसार किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने पर कार्य करने के निर्देश दिए. इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने को कहा.
एक जिला दो उत्पाद पर जोर, अधिकारी करें फील्ड विजिटः उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए. उद्योगों की तर्ज पर किसानों की सुविधा के लिए उद्यानिकी में भी ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम और एक जिला दो उत्पाद विकसित किए जाए. मंत्री जोशी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को फील्ड विजिट के आदेश दिए.
ये भी पढ़ेंः स्वरोजगार की नजीर पेश कर रहे पिथौरागढ़ के 'Apple Man'
बिना राजनीतिक दबाव के करें कामः इसके अलावा उन्होंने लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियां को पहले कारण बताओ नोटिस और अगली लापरवाही पर एडवर्स एंट्री दर्ज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना किसी राजनीतिक दबाव के काम करें. क्योंकि, कृषक कल्याण हमारा सर्वोपरि एजेंडा है.
बिच्छूघास की चाय और कीवी की खेती पर जोरः बिच्छूघास की चाय (नेटल टी) की भारी मांग है. इसके उपत्पाद के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए. 'उत्तराखंड एकीकृत औद्यानिक विकास परियोजना' के अंतर्गत कीवी को 'गेम चेंजर क्रॉप' के रूप में प्रदेश में उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए. साथ ही कीवी उत्पाद की ब्रांडिंग की जाए. इससे विदेशों से कीवी के आयात में कमी लाई जाएगी और किसानों की आय में वृद्धि हो सके.
ये भी पढ़ेंः बिच्छू घास और मडुवे से आत्मनिर्भर हो रही महिलाएं, इन उत्पादों की विदेशों में भी डिमांड
हरिद्वार और हल्द्वानी में पुष्प मंडी होगी विकसितः उन्होंने प्रदेश में पुष्प उत्पादन को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए. उन्होंने हरिद्वार और हल्द्वानी में पुष्प मंडी विकसित करने के निर्देश दिए. उत्तराखंड में हार्टि-टूरिज्म के माध्यम से किसानों की आर्थिकी में वृद्धि के लिए प्रयास करने को कहा. अधिक मूल्य वाली फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने एवं कृषकों को उन्नत प्रजाति की उच्च गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री वितरण करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः पारंपरिक खेती छोड़ पूनम ने लगाए सेब के बाग, सफलता देख CM धामी ने दी बधाई
औद्यानिक फसलों की उत्पादकता में वृद्धि के लिए सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने संबंधी निर्देश दिए. साथ ही सुगमतापूर्वक विपणन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलस्टर अवधारणा अपनाने को कहा. औद्यानिक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने को भी कहा. ताकि कृषकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान कराया जा सके.