देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच जहां शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने का निर्णय ले लिया है, वहीं राज्य में राजकीय शिक्षक संगठन के चुनावों पर अब रोक लगा दी गई है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि फिलहाल शिक्षा विभाग की प्राथमिकता शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की है, और बोर्ड परीक्षाओं की तिथि अभी घोषित की जा चुकी है. ऐसे में सरकार चाहती है कि शिक्षा को लेकर ही सभी का फोकस रहे.
पढ़ें: चमोली आपदा का दर्द जौनसार बाबर के पंजिया गांव में भी छलका, दो सगे भाई सहित चार लोग लापता
बता दें कि, कोविड-19 के चलते शिक्षक संगठन के चुनाव नहीं हो पाए थे. अब संक्रमण कम होने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि जल्दी संगठन के चुनाव हो सकेंगे. लेकिन इस दौरान ही शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख तय कर दी है. शिक्षा विभाग का मानना है कि फिलहाल बोर्ड की परीक्षाओं के चलते शिक्षकों को छात्रों का सिलेबस पूरा कराने के लिए मेहनत करनी होगी. शिक्षक संगठनों के चुनाव परीक्षाओं के बाद किए जा सकते हैं.