देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि, धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. धोनी अपने डेब्यू से पहले ही अपने लंबे छक्कों के लिए सुर्खियों में छाने लगे थे. अपनी विकेटकीपिंग से ज्यादा वह अपनी विस्फोटक बैटिंग और लंबे बालों के लिए मशहूर हो रहे थे.
2004 का क्रिकेट टूर्नामेंट
इन सबके बीच धोनी साल 2004 में देहरादून के रेंजर्स मैदान में ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचे थे. हालांकि इससे पहले भी धोनी कई बार क्रिकेट खेल चुके है, लेकिन ये साल कुछ खास था. देहरादून के रेंजर ग्राउंड में धोनी के क्रिकेटिंग शॉट्स ने लोगों को कायल कर दिया था, बल्ले से गेंद ऐसे छूटती थी मानो बंदूक से निकली गोली. उस समय धोनी झारखंड की तरफ से खेलने आए थे. इस दौरान धोनी विकेटकीपर के साथ ओपनर बल्लेबाज भी थे. टूर्नामेंट के दौरान धोनी को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.
धोनी की शादी में हस्तियों का जमावड़ा
दून निवासी साक्षी रावत से शादी करने के बाद उनका उत्तराखंड से लगाव और भी गहरा हो गया. यूं तो धोनी को रांची का लाल कहा जाता है लेकिन उनका उत्तराखंड से भी बेहद खास रिश्ता है. वह मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और उनका ससुराल देहरादून के डालनवाला में है. उन्होंने 4 जुलाई 2010 को शादी भी देहरादून के एक रिजॉर्ट में हुई थी. इस दौरान पूरे देश से बड़ी हस्तियां शादी में शामिल हुई थी. धोनी की पत्नी साक्षी के माता-पिता का घर डालनवाला में है. धोनी कई बार पत्नी और बेटी जीवा के साथ देहरादून-मसूरी घूमने आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: माही के रिटायरमेंट पर पैतृक गांव में उदासी, जानिए धोनी का अल्मोड़ा कनेक्शन
उत्तराखंड में बिताते हैं फुर्सत के पल
शादी होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी कई बार देहरादून के साथ ही उत्तराखंड के तमाम जगहों पर छुट्टियां बिताने आते रहते हैं. इसी साल जनवरी के महीने में पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आए थे. धोनी ने यहां पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहली बार बर्फबारी का लुत्फ उठाया था. एक होटल के बाहर उनकी बेटी जीवा ने स्नो मैन भी बनाया, जिसकी तस्वीर और वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड की थी. इस धोनी मसूरी से करीब दस किलोमीटर दूर जबरखेत में एक नवनिर्मित भवन में परिवार के साथ चार दिन रुके थे.
टाइगर कंजर्वेशन मिशन के ब्रांड एंबेसडर
सितंबर 2010 में महेंद्र सिंह धोनी को उत्तराखंड के टाइगर कंजर्वेशन मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. तत्कालीन सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने धोनी को उत्तराखंड का 'मानद वाइल्डलाइफ वॉर्डन' नियुक्त किया था. उस दौरान धोनी ने तत्कालीन सीएम को एक हस्ताक्षरित ज्ञापन दिया था. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में बाघों की सुरक्षा और उनके संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था.
देहरादून में आशियाना बना सकते हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी को उत्तराखंड से बहुत लगाव है और देहरादून में अपना आशियाना बनाना चाहते हैं. इसके लिए सहस्त्रधारा के पास उन्होंने भूमि भी चिन्हित कर ली है. कई बार उनकी पत्नी साक्षी धोनी को परिवार के साथ इस भूमि का निरीक्षण करते भी देखा गया है. ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही है कि अब जब धोनी ने संन्यास ले लिया है तो वह देहरादून में अपना नया आशियाना बना सकते हैं.