देहरादून: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मसूरी और देहरादून आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाएं हैं. 27 दिसंबर से मसूरी में विंटर कार्निवाल भी शुरू हो गया है. इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये वेरिएंट JN 1 के मामले सामने आने लगे हैं. इसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग कोरोना और स्वाइन फ्लू के मामलों को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है.
नव वर्ष में कोरोना और स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने को लेकर पब्लिक एडवाइजरी जारी की गई है. इसके अलावा नए साल में लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें. यदि भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता है तो मास्क का जरूर उपयोग करें.
पढ़ें- उत्तराखंड में नए साल के जश्न पर जंगली जानवरों का 'साया', वन विभाग जारी करने जा रहा एडवाइजरी
उन्होंने बताया कोविड की आशंका को देखते हुए अस्पताल की इमरजेंसी को एक रोस्टर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज के सभी संबंधित विभाग ड्यूटी वाइस रोस्टर लगाते हुए डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.डॉ डोभाल ने बताया इमरजेंसी के अधिकारियों को अभी से ही आवश्यक दवाओं का इंतजाम करने को कहा गया है. जिससे किसी भी आपात स्थिति को समय से हैंडल किया जा सके.
अस्पताल में अभी मास्क कंपलसरी नहीं: दून अस्पताल को कोरोना और स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए भले ही अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन अस्पताल में फिलहाल मास्क कंपलसरी नहीं किया गया है. अस्पताल के सभी पीआरओ मरीजों और तीमारदारों के पास जाकर मास्क पहनने का आग्रह कर रहे हैं.