ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुए अतिक्रमण को लेकर अब प्रशासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं. ऐसे में डीएम देहरादून के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र में करीब 174 अतिक्रमण चिह्नित किए हैं. साथ ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर उन्हें 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए खुद ही कब्जा हटाने के लिए कहा गया है. वहीं, अगर 15 दिनों के भीतर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं हटाया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, होईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने देहरादून जिले में नदी-नालों और तालाबों को अतिक्रमण करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद डीएम देहरादून ने ऋषिकेश तहसील प्रशासन को भी क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नित कर कार्रवाई के लिए कहा था. इसी क्रम में तहसील प्रशासन ने शहरी क्षेत्र और गौहरीमाफी, बड़कोट माफी, हरिपुरकलां, ठाकुरपुर, श्यामपुर, गुमानीवाला, चकजोगीवाला, छिद्दरवाला, रानीपोखरी और साहबनगर आदि ग्रामसभाओं में कुल 174 अतिक्रमण चिह्नित कर अब संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए हैं.
पढ़ें-अवैध बहुमंजिला इमारतों पर MDDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 बिल्डिंग सील और 15 को नोटिस जारी
एसडीएम ऋषिकेश नंदन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नदी-नालों और तालाबों के किनारे हुए अस्थायी अतिक्रमण को पहले ही हटाया जा चुका है. वहीं, स्थायी अतिक्रमण के चिन्हित करते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किये गये हैं. अगर, 15 दिनों के भीतर उनके द्वारा स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा.