ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ADG स्तर के बड़े अफसरों के कामकाज में फेरबदल, अभिनव कुमार को मिली ये जिम्मेदारी - Uttarakhand Police

Uttarakhand Police महकमे में चार एडीजी स्तर के अफसरों के जिम्मेदारी बदले गए हैं. इनमें अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, अमित कुमार सिन्हा, वी मुरुगेशन और एपी अंशुमान शामिल हैं. अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी एपी अंशुमान संभालेंगे.

ADG level Police Officers Responsibility Change in Uttarakhand
उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 10:53 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी में आज बड़ा फेरबदल किया गया है. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के तहत राज्य के चार बड़े पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदला हुआ है. यह सभी बदलाव एडीजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुए हैं.

उत्तराखंड में सीनियर आईपीएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल कर दिया गया है. काफी लंबे समय से फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी. माना जा रहा था कि सीनियर आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हो सकता है. इन सभी कयासों पर मुहर लगाते हुए आखिरकार शासन ने 4 सीनियर अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है, उनमें अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, अमित कुमार सिन्हा, वी मुरुगेशन और एपी अंशुमान शामिल हैं.

अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारीः उत्तराखंड में एडीजी प्रशासन की जिम्मेदारी देख रहे अभिनव कुमार को अब अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा जिनके पास अब तक निदेशक सतर्कता और दूरसंचार की जिम्मेदारी थी, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे एपी अंशुमानः वहीं, उत्तराखंड पुलिस में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देख रहे वी मुरुगेशन के पदभार में भी बदलाव किया गया है. उन्हें अब निदेशक विजिलेंस एवं पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान से अभी सूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दो IPS अधिकारियों के तबादले, इन अफसरों को किया गया इधर से उधर

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी में आज बड़ा फेरबदल किया गया है. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के तहत राज्य के चार बड़े पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदला हुआ है. यह सभी बदलाव एडीजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुए हैं.

उत्तराखंड में सीनियर आईपीएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल कर दिया गया है. काफी लंबे समय से फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी. माना जा रहा था कि सीनियर आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हो सकता है. इन सभी कयासों पर मुहर लगाते हुए आखिरकार शासन ने 4 सीनियर अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है, उनमें अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, अमित कुमार सिन्हा, वी मुरुगेशन और एपी अंशुमान शामिल हैं.

अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारीः उत्तराखंड में एडीजी प्रशासन की जिम्मेदारी देख रहे अभिनव कुमार को अब अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा जिनके पास अब तक निदेशक सतर्कता और दूरसंचार की जिम्मेदारी थी, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे एपी अंशुमानः वहीं, उत्तराखंड पुलिस में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देख रहे वी मुरुगेशन के पदभार में भी बदलाव किया गया है. उन्हें अब निदेशक विजिलेंस एवं पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान से अभी सूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दो IPS अधिकारियों के तबादले, इन अफसरों को किया गया इधर से उधर

Last Updated : Jul 21, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.