विकासनगर: कालसी विकासखंड के 12 ग्रामों में सोशल ऑडिट करने गए टीम के साथ की गई अभद्रता को लेकर सोशल ऑडिट के निदेशक ने एक पत्र ग्राम विकास विभाग को लिखा है. जिसमें सोशल ऑडिट टीम के साथ हुई अभद्रता को लेकर जांच की मांग की गई है. मामले में अपर आयुक्त ग्राम्य विकास रोशनलाल टीम के साथ विकासखंड कालसी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज की.
विकासखंड कालसी के 12 ग्राम में सोशल ऑडिट का कार्य पिछले माह किया गया, जिसमें कि सोशल ऑडिट टीम द्वारा आरोप लगाया जाए कि उनके साथ अभद्रता की गई. जिसको लेकर सोशल ऑडिट के निदेशक ने एक पत्र ग्राम विकास विभाग को दिया, जिसमें उन्होंने इस संबंध में जांच की मांग की. शुक्रवार को अपर आयुक्त ग्राम विकास रोशनलाल टीम के साथ विकासखंड कालसी कार्यालय पहुंचे और सोशल टीम सदस्यों का बयान दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: अब बेझिझक आइए उत्तराखंड, रजिस्ट्रेशन की बाध्यता हुई खत्म
अपर आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग के रोशन लाल ने बताया कि सोशल ऑडिट के निदेशक द्वारा एक पत्र आया था कि विकासखंड कालसी में 12 ग्राम में ऑडिट हुआ था. उनके सोशल टीम के साथ अभद्रता हुई है, जिसकी जांच के लिए वह आए हैं. मामले में इनके बयान लिए गए हैं और इनका वीडियो देखना है. जो भी निष्कर्ष निकलेगा, वह शासन को भेजा जाएगा.