ऋषिकेशः इन दिनों तीर्थनगरी में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव चल रहा है. इस महोत्सव में बड़ी संख्या में देश-विदेश के योग साधक पहुंच रहे हैं. इसी के तहत मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 5 मार्च को परमार्थ निकेतन में आयोजित इस महोत्सव में शिरकत करने पहुंच रही हैं. यहां पर वे योग साधकों को योग के गुर सिखाएंगी.
गौर हो कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू हो चुका है. ये महोत्सव एक से 7 मार्च तक परमार्थ निकेतन में आयोजित किया गया है. 7 दिनों तक चलने वाले इस योग महोत्सव में कई देशों से योग साधक योग सीखने और सिखाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. इस योग महोत्सव में गंगा के दोनों तटों पर योग साधकों के लिए योग की कक्षाएं चल रही हैं. इसी के तहत 5 मार्च को शिल्पा शेट्टी भी योग सिखाने के लिए परमार्थ निकेतन पहुंच रही हैं.
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 5 मार्च को परमार्थ निकेतन पहुंच रही है. वे यहां योग साधकों को योग के गुर सिखाएंगी. साथ ही बताया कि शिल्पा शेट्टी सुबह से शाम तक योग साधकों को अलग-अलग तरह की योग विधाएं सिखाने के साथ ही योग के फायदे भी बताएंगी.