ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में प्रतिबंध के बावजूद भी पॉलीथिन और वन टाइम यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान छेड़ा तो व्यापारियों में खलबली मच गई. व्यापारियों के विरोध को देखते हुए एसडीएम, नगर आयुक्त और पुलिस ने संयुक्त रूप से व्यापारियों के साथ बैठक की.
बैठक में व्यापारियों से पॉलीथिन का प्रयोग ना करने की अपील की गई. इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों को साफ कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होना तय है. व्यापारियों ने कार्रवाई से बचने के लिए प्रशासन से पॉलीथिन कंपनियों को वापस भेजने के लिए 15 दिन का समय मांगा है.
यह भी पढे़ं-GROUND REPORT: धर्मनगरी में गंदे नालों की टैपिंग का 'टेस्ट', जानिए प्रशासन के दावों की हकीकत
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने साफ तौर पर कहा की ऋषिकेश में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी पॉलीथिन बेचता या खरीददता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.