देहरादून: रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में बिहार से ट्राजिंट रिमांड पर लाये गये चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. अब दून पुलिस आरोपियों की कस्टडी रिमांड लेगी. आरोपियों ने सितम्बर में रिलायंस ज्वैलरी शोरुम में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
मामले में आरोपी अभिषेक ने बताया अप्रैल में रायगंज पश्चिम बंगाल में की गयी घटना के बाद वे सभी बिहार में छुप गये थे. उसके बाद गैंग के ऑपरेटर ने वर्चुअल कॉल के माध्यम से उससे सम्पर्क किया. जिसमें उन्हें पहले लखनऊ पहुंचने के लिए कहा गया. उसके बाद देहरादून में लूट का वारदात को अंजाम देने की योजना की जानकारी देकर देहरादून भेजा. देहरादून में उसे गैंग के अन्य सदस्य प्रिंस, विक्रम व अन्य लोग मिले.
पढ़ें- देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में दो नये आरोपियों की पहचान, अब तक 7 की हुई गिरफ्तारी
योजना के मुताबिक उन्हें सितम्बर में घटना को अंजाम देना था. उस समय घटनास्थल की प्रॉपर रेकी नहीं हो पाई. इसके साथ ही रास्तों की सही जानकारी नहीं हो पाई. जिसके कारण वे घटना को अंजाम नहीं दे पाये. आरोपियों से घटना के संबंध और अधिक जानकारी लेने के लिये उनकी रिमांड ली जाएगी.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया दून पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से मुख्य आरोपी अभिषेक सहित अन्य तीन आरोपी आशीष,कुंदन कुमार और आदिल जिन्होंने फाइनेंस और हथियार बरामद कराए थे. इन सभी को बिहार से अरेस्ट करने के बाद बिहार न्यायालय पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाने के बाद देहरादून कोर्ट में पेश करने के बाद आज न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.