मसूरी: 73 वें स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व संध्या पर एबीवीपी ने नगर के पिक्चर पैलेस चौक से गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा का मकसद युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाना था. इस मौके पर एबीवीपी नगर मंत्री आदित्य पडियार और छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम, जय श्री राम और भारत माता की जयघोष के नारे भी लगाये.
बता दें कि पहली बार 15 अगस्त को 70 साल के बाद कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा. मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त करके देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. मोदी सरकार के इस फैसले से देश का हर नागरिक खुश है, उनकी मानें तो कश्मीर आजाद हो गया है.
पढ़ें:उत्तराखंड के बाजार में गुजराती राखियों की धूम, महिलाएं जमकर कर रहीं खरीदारी
अखिल भारतीय छात्र संगठन से जुड़े छात्र नेताओं का कहना है कि सही मायने में अब कश्मीर आजाद हुआ है. पूर्व नेताओं की गलतियों के कारण कश्मीर के लोगों को 70 साल तक आजादी के लिए संघर्ष करना पड़ा. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू व कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त करके जम्मू व कश्मीर को केंद्रशासित राज्य का दर्जा देकर आजाद करने का काम किया है.
पढ़ें:काशीपुर IIM पहुंचे विधायक चीमा, संस्थान की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छात्र नेताओं ने कहा कि कश्मीर के लोगों के अच्छे दिन आ गए हैं. ऐसे में लोगों को जम्मू व कश्मीर से पलायन नहीं करना पड़ेगा. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कई योजनाओं के तहत कार्य करने जा रही है. देश में एक निशान, एक विधान और एक राष्ट्र के तहत कार्य होगा.