ETV Bharat / state

AAP के 'रोजगार गारंटी अभियान' के तहत डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन - रोजगार गारंटी अभियान के तहत डेढ़ लाख से युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी अभियान के तहत लगातार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवा रही है. अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा बेरोजगार आप के गारंटी अभियान में रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं.

aam aadmi party
aam aadmi party
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:31 PM IST

देहरादूनः आम आदमी पार्टी आगामी 2022 के चुनावी रण की तैयारियों में जुटी हुई है. आप प्रदेश भर में रोजगार गारंटी अभियान के तहत युवाओं को जोड़ रही है. बीते 6 दिन के भीतर रोजगार गारंटी अभियान में डेढ़ लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण करवाया है. आप का दावा है कि उनके अभियान को भारी समर्थन मिल रहा है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रदेश की जनता से सत्ता में आते ही 6 महीने के भीतर 1 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने का वादा किया है. इसके बाद आप समूचे प्रदेश में रोजगार गारंटी अभियान के तहत युवाओं को जोड़ रही है.

रोजगार गारंटी अभियान से जुड़ रहे युवा.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस अभियान को युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है. आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि इस अभियान को शुरू हुए अभी 6 दिन ही बीते हैं और प्रदेशभर से अब तक 159,542 बेरोजगार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

ये भी पढ़ेंः धामी सरकार के 100 दिन पूरे, आप ने बताया झूठ, फरेब और जुमलेबाजी

उन्होंने बताया कि अब तक उत्तरकाशी में 6426, टिहरी जिले में 9873, पौड़ी में 8933, चमोली जिले में 7366, रुद्रप्रयाग में 3291 तो वहीं देहरादून जिले में 23,508 बेरोजगार युवाओं ने रोजगार गारंटी अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा हरिद्वार में 26,643, उधम सिंह नगर जिले में 31,344, नैनीताल में 14,105, चंपावत में 4388, पिथौरागढ़ में 5015, अल्मोड़ा में 11284 और बागेश्वर में 7366 युवा अब तक रोजगार गारंटी अभियान के तहत अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः AAP के निशाने पर भाजपा सरकार, PM के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया, 67 सीट जीतने का किया दावा

आप के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि युवाओं का पंजीकरण करने के लिए प्रदेशभर में 7 हजार कार्यकर्ता इन 20 दिनों में प्रदेश के गांव-गांव पहुंचकर सभाएं कर रहे हैं और युवाओं के इस अभियान से जोड़ रहे हैं.

वहीं, आप का दावा है कि सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में चल रहे रोजगार गारंटी अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. आप नेताओं का कहना है कि प्रदेश के युवा बीजेपी और कांग्रेस के छलावे में नहीं आने वाले हैं. क्योंकि, अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की जो घोषणा की है. उनको हर हाल में सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा.

देहरादूनः आम आदमी पार्टी आगामी 2022 के चुनावी रण की तैयारियों में जुटी हुई है. आप प्रदेश भर में रोजगार गारंटी अभियान के तहत युवाओं को जोड़ रही है. बीते 6 दिन के भीतर रोजगार गारंटी अभियान में डेढ़ लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण करवाया है. आप का दावा है कि उनके अभियान को भारी समर्थन मिल रहा है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रदेश की जनता से सत्ता में आते ही 6 महीने के भीतर 1 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने का वादा किया है. इसके बाद आप समूचे प्रदेश में रोजगार गारंटी अभियान के तहत युवाओं को जोड़ रही है.

रोजगार गारंटी अभियान से जुड़ रहे युवा.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस अभियान को युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है. आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि इस अभियान को शुरू हुए अभी 6 दिन ही बीते हैं और प्रदेशभर से अब तक 159,542 बेरोजगार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

ये भी पढ़ेंः धामी सरकार के 100 दिन पूरे, आप ने बताया झूठ, फरेब और जुमलेबाजी

उन्होंने बताया कि अब तक उत्तरकाशी में 6426, टिहरी जिले में 9873, पौड़ी में 8933, चमोली जिले में 7366, रुद्रप्रयाग में 3291 तो वहीं देहरादून जिले में 23,508 बेरोजगार युवाओं ने रोजगार गारंटी अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा हरिद्वार में 26,643, उधम सिंह नगर जिले में 31,344, नैनीताल में 14,105, चंपावत में 4388, पिथौरागढ़ में 5015, अल्मोड़ा में 11284 और बागेश्वर में 7366 युवा अब तक रोजगार गारंटी अभियान के तहत अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः AAP के निशाने पर भाजपा सरकार, PM के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया, 67 सीट जीतने का किया दावा

आप के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि युवाओं का पंजीकरण करने के लिए प्रदेशभर में 7 हजार कार्यकर्ता इन 20 दिनों में प्रदेश के गांव-गांव पहुंचकर सभाएं कर रहे हैं और युवाओं के इस अभियान से जोड़ रहे हैं.

वहीं, आप का दावा है कि सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में चल रहे रोजगार गारंटी अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. आप नेताओं का कहना है कि प्रदेश के युवा बीजेपी और कांग्रेस के छलावे में नहीं आने वाले हैं. क्योंकि, अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की जो घोषणा की है. उनको हर हाल में सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Oct 13, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.