ETV Bharat / state

मिशन 2022 की तैयारी में जुटी आप, बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति - Vikasnagar hindi samachar

आम आदमी पार्टी अलग-अलग विधानसभाओं में बैठक कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति बना रही है. ताकि 2022 में आप कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर दे सके.

berinag
मिशन 2022 के तैयारी में जुटी आप
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:24 AM IST

बेरीनाग/विकास नगर: आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. आप नेता प्रदेश की अलग-अलग विधानसभाओं में बैठक कर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना रहे है. रविवार को गंगोलीहाट विधानसभा की आप की बैठक रामलीला मैदान बनकोट में आयोजित की गयी.

बैठक केंद्रीय विधानसभा प्रभारी दयाल कृष्णा फडियाली की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कुंमाऊ प्रभारी जितेंन्द्र फुलारा पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से कांग्रेस और बीजेपी प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. इन 20 सालों में कोई नया विकास नहीं हुआ है. इन दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, आरोपियों में दो एमबीए के छात्र

जितेंन्द्र फुलारा ने कहा कि राज्य बनने के 20 साल बाद भी प्रदेश की जनता बिजली, पानी, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए सड़कों पर उतर रही है. कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव के दौरान झूठे आश्वासन देकर लोगों को ठगने का काम किया है. आने वाले चुनाव में जनता आप का साथ देगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूलदेई का त्योहार

विकास नगर पहुंची आप प्रवक्ता

विकासनगर के साहिया में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उमा सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी. चकराता विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी.

बेरीनाग/विकास नगर: आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. आप नेता प्रदेश की अलग-अलग विधानसभाओं में बैठक कर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना रहे है. रविवार को गंगोलीहाट विधानसभा की आप की बैठक रामलीला मैदान बनकोट में आयोजित की गयी.

बैठक केंद्रीय विधानसभा प्रभारी दयाल कृष्णा फडियाली की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कुंमाऊ प्रभारी जितेंन्द्र फुलारा पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से कांग्रेस और बीजेपी प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. इन 20 सालों में कोई नया विकास नहीं हुआ है. इन दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, आरोपियों में दो एमबीए के छात्र

जितेंन्द्र फुलारा ने कहा कि राज्य बनने के 20 साल बाद भी प्रदेश की जनता बिजली, पानी, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए सड़कों पर उतर रही है. कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव के दौरान झूठे आश्वासन देकर लोगों को ठगने का काम किया है. आने वाले चुनाव में जनता आप का साथ देगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूलदेई का त्योहार

विकास नगर पहुंची आप प्रवक्ता

विकासनगर के साहिया में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उमा सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी. चकराता विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.