देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने धार्मिक भावनाओं से जुड़ी मां गंगा को ही भाजपा के खिलाफ मुद्दा बना दिया है. हिंदुत्व को लेकर 'आप' लोगों के बीच जाने वाली भाजपा को ही धार्मिक मुद्दे पर घेरने में लगी है. जिसके कारण अब भाजपा को भी इस मुद्दे पर 'आप' के सवालों के जवाब देने पड़ रहे हैं.
उत्तराखंड में अगागी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. पार्टी मुद्दों और बयानों से लगातार राज्य सरकार और भाजपा को घेरने में लगी है. जिससे भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ताजा मामला गंगा स्कैप चैनल का है, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने इन दिनों मोर्चा खोला हुआ है. आम आदमी पार्टी भाजपा को उसके ही मुद्दों पर घेर रही है. जिसके कारण भाजपा को मजबूरन आम आदमी पार्टी के बयानी हमलों का जवाब देने के लिए आगे आना पड़ रहा है.
पढ़ें- 6 महीने से बंद है मुनस्यारी-हरकोट मार्ग, श्रमदान में जुटे ग्रामीण
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार में गंगा को स्कैप चैनल यानी नहर का स्वरूप घोषित करने को भाजपा की घेराबंदी की है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा यूं तो हिंदुत्व की बात करती है, मगर फिर भी वह गंगा के स्कैप चैनल वाले शासनादेश को वापस नहीं ले रही है.
पढ़ें- बीजेपी विधायक पूरन फर्त्याल के तेवर पड़े नरम, नोटिस का दिया जवाब
लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस मुद्दे को जैसे ही आम आदमी पार्टी ने उठाया भाजपा को भी आगे आकर इस मुद्दे पर विरोधी दल की बातों का खंडन करना पड़ा. खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इस मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के नेता दुष्प्रचार कर रहे हैं. हरिद्वार में गंगा को स्कैप चैनल यानी नहर के रूप में घोषित करने का काम पूर्ववर्ती हरीश रावत की सरकार ने किया था. त्रिवेंद्र सरकार अब साधु-संत समाज से बात करने के बाद फिर से मां गंगा को सम्मान दिलवाने के लिए काम कर रही है.