ऋषिकेश: बीते कुछ दिनों पहले मुनिकी रेती क्षेत्र में एक अश्लील ऐड वीडियो शूट का मामला सामने आया था. आज इस मामले में पुलिस ने फरार चल रही विदेशी महिला को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. यह महिला अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद से ही गायब चल रही थी.
पढ़ें- पंतनगर कृषि वैज्ञानिकों ने इजाद की नई मशीन, अब पराली जलाने का झंझट खत्म
मुनिकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि 30 वर्षीय टॉरी लेनित निवासी नवादा, यूएसए को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया है.