देहरादून: पिछले दो महीने से पति की वापसी को लेकर भटक रही पीड़िता आज देहरादून डीआईजी से पति की वापसी की गुहार लगाई है. डीआईजी ने तत्काल कोतवाली को गुमशुदगी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया. साथ ही प्रभारी निरीक्षक एलआइयू को लापता शख्स की पासपोर्ट का डिटेल प्राप्त कर एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी लेने का निर्देश दिया है.
पीड़िता राखी दत्त ने डीआईजी से मुलाकात कर बताया कि उसका पति मुनेंद्र दत्त अबू धाबी में नौकरी करता है और नवंबर महीने में फोन कर बताया था की 5 नवंबर को अबू धाबी से दिल्ली आ रहा है, लेकिन उसके बाद से ही उसके पति का कोई पता नहीं है.
पिछले दो महीने से राखी दर दर भटक रही है. राखी ने कहा कि उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया, लेकिन उसे कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराया गया. साथ ही राखी ने डीआईजी से मांग कि की उसके पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट देहरादून में किया जाए और उसे दिल्ली हस्तांतरित नहीं किया जाए, क्योंकि वह बार बार दिल्ली जाने में असमर्थ है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः कांग्रेस में कलह, कार्यकारिणी के गठन से पहले बीजेपी ऐसे चल रही चाल
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि महिला की समस्या का संज्ञान में लेते गुमशुदगी का मामला दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक एलआइयू को लापता शख्स की पासपोर्ट का डिटेल एयरपोर्ट अथॉरिटी व संबंधित एंबेसी से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं. थाना कोतवाली में महिला के पति की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई है. लापता पति की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.