ETV Bharat / state

व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:25 PM IST

रविवार को पटेल रोड नगर निगम के पास एक घर के कमरे में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मकान मालकिन को जानकारी मिलते ही व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

Dehradun
घर के कमरे में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देहरादून: रविवार को पटेल रोड नगर निगम के पास एक घर के कमरे में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मकान मालकिन को जानकारी मिलते ही व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू कर दी, जांच करने पर पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें व्यक्ति द्वारा मानसिक तनाव में होने के कारण सुसाइड करना लिखा हुआ था और किसी पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

बता दें, ऋषिकेश निवासी सुधीर चमोली पिछले 4 साल से पटेल रोड नगर निगम के पास उषा देवी थपलियाल के घर किराए पर रह रहा था. सुधीर देहरादून में रह कर फिजियोथैरेपी का काम करता था. घटना के समय सुधीर चमोली की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी और पिछले 15 दिनों से सुधीर अकेला घर पर था.

पढ़े- सरकारी घोषणा में 'कैद' वीरभूमि की शौर्यगाथा, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान?

वहीं, आज करीब 6 बजे मकान मालकिन उषा देवी ने देखा कि सुधीर के कमरे के बाहर अखबार पढ़ा था, मकान मालकिन ने खिड़की से देखा तो सुधीर चमोली द्वारा फांसी लगा रखी थी, जिस पर तत्काल मकान मालकिन द्वारा पुलिस और परिजनों को सूचित किया गया. 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और इसी दौरान परिजन भी मौके पर आ गए. परिजनों द्वारा सुधीर चमोली को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टर ने सुधीर चमोली को मृत घोषित करार दिया.

पढ़े- केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में विकसित होंगी तीन हवाई पट्टियां, कवायद तेज

थाना कोतवाली नगर प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जांच पड़ताल करने पर सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक द्वारा मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करना लिखा था और किसी पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. पुलिस द्वारा शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया दिया गया है.

देहरादून: रविवार को पटेल रोड नगर निगम के पास एक घर के कमरे में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मकान मालकिन को जानकारी मिलते ही व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू कर दी, जांच करने पर पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें व्यक्ति द्वारा मानसिक तनाव में होने के कारण सुसाइड करना लिखा हुआ था और किसी पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

बता दें, ऋषिकेश निवासी सुधीर चमोली पिछले 4 साल से पटेल रोड नगर निगम के पास उषा देवी थपलियाल के घर किराए पर रह रहा था. सुधीर देहरादून में रह कर फिजियोथैरेपी का काम करता था. घटना के समय सुधीर चमोली की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी और पिछले 15 दिनों से सुधीर अकेला घर पर था.

पढ़े- सरकारी घोषणा में 'कैद' वीरभूमि की शौर्यगाथा, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान?

वहीं, आज करीब 6 बजे मकान मालकिन उषा देवी ने देखा कि सुधीर के कमरे के बाहर अखबार पढ़ा था, मकान मालकिन ने खिड़की से देखा तो सुधीर चमोली द्वारा फांसी लगा रखी थी, जिस पर तत्काल मकान मालकिन द्वारा पुलिस और परिजनों को सूचित किया गया. 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और इसी दौरान परिजन भी मौके पर आ गए. परिजनों द्वारा सुधीर चमोली को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टर ने सुधीर चमोली को मृत घोषित करार दिया.

पढ़े- केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में विकसित होंगी तीन हवाई पट्टियां, कवायद तेज

थाना कोतवाली नगर प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जांच पड़ताल करने पर सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक द्वारा मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करना लिखा था और किसी पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. पुलिस द्वारा शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.