ऋषिकेशः इन दिनों ऋषिकेश और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग प्राकृतिक स्रोतों की ओर रुख कर रहे हैं. ऋषिकेश से करीब 15 किलोमीटर दूर नीर गुड्डू स्थित नीर गांव वाटरफॉल पर्यटक को खूब भा रहा है. जंगलों के बीच स्थित इस पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ लग रही है.
घने जंगलों के बीच वन विभाग का नीर गांव वाटरफॉल स्थानीय निवासी एंव पर्यटकों को खूब लुभा रहा है. यहां आने वाले पर्यटक इस प्राकृतिक स्रोत में डुबकियां लगाकर गर्मी से निजात पा रहे हैं. वहीं दूर दराज से आए लोगों के लिए यह गर्मी से बचने और मौज मस्ती का केन्द्र बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः विश्व पर्यावरण दिवस पर झाड़ू लेकर सड़क पर उतरेगा 'गढ़वाल', जीतने वालों को मिलेगा पुरस्कार
लोग यहां पहुंचकर पूरे दिन डुबकी लगा रहे हैं. लोगों को यह पानी का स्रोत इतना भा रहा है कि वह यहां दोबारा आने की चाह भी रखे हुए हैं. वहीं पर्यटकों का कहना है कि ऋषिकेश पहुंचकर राफ्टिंग जैसे खेलों का भी खूब मजा ले रहे हैं. वहीं अगर बात करें आमदनी की तो पर्यटकों के आने से वन विभाग को भी खूब आमदनी हो रही है.
लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के कारण लोग परेशान हैं. पिछले कुछ दिनों में ऋषिकेश का तापमान 42 डिग्री के पार पंहुच गया है. ऋषिकेश के आसपास प्राकृतिक सौंदर्यता से ओतप्रोत कई वाटरफॉल हैं. यही कारण है कि लोग गर्मी की छुट्टियां बिताने ऋषिकेश आ रहे हैं.