ETV Bharat / state

कोरोना का दोबारा संक्रमण! डॉक्टर की सुनें... - corona news

देहरादून में कोरोना को लेकर अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, यहां एक कोरोना से ठीक हो चुके डॉक्टर दोबारा से संक्रमित पाये गये हैं. आइये जानें इसपर क्या कहते हैं डॉक्टर्स...

dehradun
डॉक्टर में दोबारा संक्रमण मिलने से हड़कंप.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:36 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 3:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर एक नए मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, राजधानी देहरादून में एक डॉक्टर दोबारा से संक्रमित पाये गये हैं. यह पहली बार है जब कोई एक बार ठीक होकर दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं अब विभाग ऐसे मामलों को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है.

उत्तराखंड में कोविड-19 सेंटर में बतौर सैंपल इंचार्ज के रूप में काम कर रहे डॉक्टर को एक बार फिर कोरोना हो गया है. प्रदेश में यह पहली बार है जब किसी शख्स में कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमण हुआ है. दरअसल कोविड-19 सेंटर में जिम्मेदारी संभाले हुए डॉक्टर की जुलाई में एंटीजन टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद संबंधित डॉक्टर ने आइसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ लिया था. करीब 10 दिन बाद डॉक्टर की रिपोर्ट नेगेटिव हो गयी थी. इसके बाद डॉक्टर ने एक बार फिर काम पर लौटकर सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया था. लेकिन हाल ही में डॉक्टर ने खुद को अस्वस्थ महसूस किया और कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उनका एक बार फिर टेस्ट करवाया गया. डॉक्टर दोबारा संक्रमित पाये गये हैं.

कोरोना से ठीक हो चुके डॉक्टर फिर से संक्रमित.

पढ़ें- क्या निर्धारित लक्ष्य के तहत देहरादून बन जाएगा स्मार्ट शहर? कोरोना ने थामी रफ्तार

कोविड-19 को डील कर रहे डॉक्टर नारायणजीत सिंह बताते हैं कि यह मामला स्वास्थ्य विभाग के लिए वाकई नया है. लेकिन ऐसा उन्हीं मरीजों के साथ होता है, जिनमें ठीक से एंटीबॉडी न बनी हो या फिर वह किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित होकर शारीरिक रूप से कमजोर हों.

स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि कोविड-19 को लेकर अभी कई नई चीजें हो रही हैं. हालांकि इस में मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे मामलों में उनके जल्द ठीक होने की संभावना भी ज्यादा होती है. हालांकि मरीजों को ठीक होने के बावजूद भी कोविड-19 को लेकर पूरी एहतियात बरतनी चाहिए.

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर एक नए मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, राजधानी देहरादून में एक डॉक्टर दोबारा से संक्रमित पाये गये हैं. यह पहली बार है जब कोई एक बार ठीक होकर दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं अब विभाग ऐसे मामलों को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है.

उत्तराखंड में कोविड-19 सेंटर में बतौर सैंपल इंचार्ज के रूप में काम कर रहे डॉक्टर को एक बार फिर कोरोना हो गया है. प्रदेश में यह पहली बार है जब किसी शख्स में कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमण हुआ है. दरअसल कोविड-19 सेंटर में जिम्मेदारी संभाले हुए डॉक्टर की जुलाई में एंटीजन टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद संबंधित डॉक्टर ने आइसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ लिया था. करीब 10 दिन बाद डॉक्टर की रिपोर्ट नेगेटिव हो गयी थी. इसके बाद डॉक्टर ने एक बार फिर काम पर लौटकर सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया था. लेकिन हाल ही में डॉक्टर ने खुद को अस्वस्थ महसूस किया और कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उनका एक बार फिर टेस्ट करवाया गया. डॉक्टर दोबारा संक्रमित पाये गये हैं.

कोरोना से ठीक हो चुके डॉक्टर फिर से संक्रमित.

पढ़ें- क्या निर्धारित लक्ष्य के तहत देहरादून बन जाएगा स्मार्ट शहर? कोरोना ने थामी रफ्तार

कोविड-19 को डील कर रहे डॉक्टर नारायणजीत सिंह बताते हैं कि यह मामला स्वास्थ्य विभाग के लिए वाकई नया है. लेकिन ऐसा उन्हीं मरीजों के साथ होता है, जिनमें ठीक से एंटीबॉडी न बनी हो या फिर वह किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित होकर शारीरिक रूप से कमजोर हों.

स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि कोविड-19 को लेकर अभी कई नई चीजें हो रही हैं. हालांकि इस में मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे मामलों में उनके जल्द ठीक होने की संभावना भी ज्यादा होती है. हालांकि मरीजों को ठीक होने के बावजूद भी कोविड-19 को लेकर पूरी एहतियात बरतनी चाहिए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.