देहरादूनः नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने मामले में धरपकड़ करते हुए एक और आरोपी को खुड़बुड़ा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. आरोपी ठेके से खुद शराब खरीद कर लोगों को बेचा करता था.
पुलिस ने जहरीली शराब मौत मामले में एक अन्य आरोपी गौरव को खुड़बुड़ा के गणेश मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो राजू नेगी के नाम के एक व्यक्ति और ठेके से खुद शराब खरीद कर लोगों को बेचता था. उसने अजय सोनकर उर्फ घोंचू से भी शराब खरीदी थी. वहीं, राजू नेगी इससे पहले भी साल 2012 और 2015 में शराब तस्करी में जेल जा चुका है.
ये भी पढे़ंः जहरीली शराब मामलाः मुख्य आरोपियों में पूर्व भाजपा पार्षद, लंबे समय से कर रहा अवैध कारोबार
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा. वो चाहे रसूखदार भी हो बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही मामले में कोई पुलिसकर्मी भी दोषी पाया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसएसपी ने आशंका जताई है कि देहरादून के देशी शराब ठेकों में लाई गई शराब की खेप में भी जहर हो सकता है, जो जांच का विषय है. इसकी भी जांच कराई जाएगी.
ये भी पढे़ंः जहरीली शराब कांडः पथरिया पीर इलाके में पसरा मातम, मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजे की मांग
उधर, जहरीली शराब का सेवन करने वाले पीड़ितों को मैक्स और एम्स अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों को बारीकी से देखा जा रहा है. अन्य आरोपियों की भी धरपकड़ जारी है. साथ ही शराब तस्करों के खिलाफ पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है.