ETV Bharat / state

कोरोना: दूसरी लहर में अबतक 684 पुलिसकर्मी संक्रमित, SP रैंक के 10 अधिकारी भी शामिल - DGP Ashok Kumar

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में ड्यूटी पर तैनात 684 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 10 एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं.

uttarakhand policemen
10 SP रैंक के अधिकारी शामिल
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 5:04 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में फ्रंट लाइन वारियर्स की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी रात दिन काम कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में ड्यूटी पर तैनात 684 पुलिसकर्मी कोरोना अभी तक संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 10 एसपी रैंक के अधिकारी भी हैं. इनमें 683 पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में है. वहीं, एक महिला सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी पुलिस जवानों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. जबकि महिला सब इंस्पेक्टर को सिर्फ एक डोज लगाई गई थी.

etv bharat
कोरोना की दूसरी लहर में अबतक 600 पुलिसकर्मी संक्रमित.

कोरोना की पहली लहर में 1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. वहीं, प्रदेश के सभी पुलिस जवानों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बावजूद दूसरी लहर में 684 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.

uttarakhand policemen
दूसरी लहर में अबतक 684 पुलिसकर्मी संक्रमित.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय राणा का निधन, CM तीरथ ने जताया दुख

गौरतलब है कि बीते दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना 1363 नए केस मिले थे. इसमें 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 29,777 लोगों का कोविड सैंपल लिए थे. जिले में अबतक कुल 11 लाख 32 हजार 717 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके थे. जिनमें से 10 लाख 83 हजार 374 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसमें 24 हजार 532 लोग पॉजिटिव आए हैं. जबकि 38 हजार 670 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी था.

कोरोना संक्रमण पुलिसकर्मियों के लिए डीजीपी ने शुरू की पहल

कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों और उनसे उनके परिवार तक संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एक नई पहल शुरू हुई है. इससे आपात स्थिति में उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. कोविड केयर सेंटर में उपचार और आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है. इसमें आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन बेड आदि के साथ भोजन की भी व्यवस्था कराई जा रही है. पुलिसकर्मियों के सहायता के लिए एक गूगल लिंक (https://docs.google.com/document/d/17NL6ORXb-dqH_MHy7oWiyAJj9RznA8Ua0QGr8MMllng/edit?usp=sharing) भी बनाया गया है. इससे वे जिलेवार आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन बेड की वर्तमान स्थिति, महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी और सहायता पा सकें.

देहरादून: कोरोना काल में फ्रंट लाइन वारियर्स की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी रात दिन काम कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में ड्यूटी पर तैनात 684 पुलिसकर्मी कोरोना अभी तक संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 10 एसपी रैंक के अधिकारी भी हैं. इनमें 683 पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में है. वहीं, एक महिला सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी पुलिस जवानों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. जबकि महिला सब इंस्पेक्टर को सिर्फ एक डोज लगाई गई थी.

etv bharat
कोरोना की दूसरी लहर में अबतक 600 पुलिसकर्मी संक्रमित.

कोरोना की पहली लहर में 1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. वहीं, प्रदेश के सभी पुलिस जवानों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बावजूद दूसरी लहर में 684 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.

uttarakhand policemen
दूसरी लहर में अबतक 684 पुलिसकर्मी संक्रमित.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय राणा का निधन, CM तीरथ ने जताया दुख

गौरतलब है कि बीते दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना 1363 नए केस मिले थे. इसमें 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 29,777 लोगों का कोविड सैंपल लिए थे. जिले में अबतक कुल 11 लाख 32 हजार 717 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके थे. जिनमें से 10 लाख 83 हजार 374 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसमें 24 हजार 532 लोग पॉजिटिव आए हैं. जबकि 38 हजार 670 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी था.

कोरोना संक्रमण पुलिसकर्मियों के लिए डीजीपी ने शुरू की पहल

कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों और उनसे उनके परिवार तक संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एक नई पहल शुरू हुई है. इससे आपात स्थिति में उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. कोविड केयर सेंटर में उपचार और आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है. इसमें आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन बेड आदि के साथ भोजन की भी व्यवस्था कराई जा रही है. पुलिसकर्मियों के सहायता के लिए एक गूगल लिंक (https://docs.google.com/document/d/17NL6ORXb-dqH_MHy7oWiyAJj9RznA8Ua0QGr8MMllng/edit?usp=sharing) भी बनाया गया है. इससे वे जिलेवार आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन बेड की वर्तमान स्थिति, महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी और सहायता पा सकें.

Last Updated : Apr 26, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.