देहरादून: राजधानी देहरादून में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को जिले में 6 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. देहरादून के जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमे और नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में सोमवार को मिले 3 कोरोना मरीज, 4 लोग हुए स्वस्थ
उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में डेंगू मरीजों के मिलने की सूचना आ रही है, वहां डेंगू लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन के साथ ही लार्वा साइट में छिड़काव करने के साथ ही फॉगिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
विभाग के मुताबिक जिन क्षेत्रों में डेंगू मरीजों का मिलना जारी है, वहां स्वास्थ्य कर्मियों और नगर निगम की टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है, ताकि डेंगू को फैलने से रोका जा सके. वहीं दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक अस्पताल में डेंगू के 2 मरीज भर्ती हैं, जिनकी स्थिति सामान्य है.
पढ़ें- उत्तराखंड में मिला ब्लैक फंगस का नया मरीज, 590 पहुंचा आंकड़ा
उन्होंने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए दस बेड के 2 वार्ड आरक्षित रखे गए हैं, और मरीजों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.