ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बेरोजगारों की उम्मीदों पर फिरा पानी , कोरोना में UKSSSC की 6 प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित - dehradun news

कोरोना के कारण उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

UkSSSC परीक्षाएं स्थगित
UkSSSC परीक्षाएं स्थगित
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:25 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश के चार लाख से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से इस साल लगभग छह प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बीच यह सभी परीक्षाएं आयोग की ओर से फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं. वहीं आने वाले समय में यह परीक्षाएं कब आयोजित होंगी यह पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा.

बेरोजगारों की उम्मीदों पर फिरा पानी.
गौरतलब है कि इस साल आयोग की ओर से एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ ही स्नातक, इंटरमीडिएट स्तर की भी भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जानी थी. लेकिन यह सभी परीक्षाएं फिलहाल कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई हैं. इसके अलावा सहायक लेखाकार, वन दारोगा और सचिवालय सुरक्षाकर्मी की प्रतियोगी परीक्षा भी फिलहाल स्थगित कर दी गई है. इन सभी परीक्षाओं के लिए लगभग 4.75 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. लेकिन अब इन सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा. स्थगित परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या
  • परीक्षा आवेदनकर्ता सहायक लेखाकार 11 हजार.
  • सचिवालय सुरक्षाकर्मी 12 हजार.
  • एलटी शिक्षक भर्ती 45 हजार.
  • वन दारोगा 80 हजार.
  • इंटरमीडिएट स्तर 1.20 लाख.
  • स्नातक स्तर 2.19 लाख.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने साफ किया कि आयोग की ओर से कोरोनाकाल में स्थगित की गई यह सभी परीक्षाएं भविष्य में कब तक आयोजित की जाएंगी यह पूरी तरह कोरोना संक्रमण के ग्राफ पर निर्भर करेगा.

पढ़ें: कालाढूंगी विधानसभा में 10 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें

संतोष बडोनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति के सामान्य होने पर आयोग पहले उस परीक्षा का आयोजन करेगा. जिसमें सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी की तर्ज पर शेष अन्य स्थगित परीक्षाओं का भी आवेदनकर्ताओं की संख्या के आधार पर ही आयोजन किया जाएगा. जिससे परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन के अन्य बिंदुओं का पूरी तरह पालन कराया जा सकें.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश के चार लाख से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से इस साल लगभग छह प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बीच यह सभी परीक्षाएं आयोग की ओर से फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं. वहीं आने वाले समय में यह परीक्षाएं कब आयोजित होंगी यह पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा.

बेरोजगारों की उम्मीदों पर फिरा पानी.
गौरतलब है कि इस साल आयोग की ओर से एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ ही स्नातक, इंटरमीडिएट स्तर की भी भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जानी थी. लेकिन यह सभी परीक्षाएं फिलहाल कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई हैं. इसके अलावा सहायक लेखाकार, वन दारोगा और सचिवालय सुरक्षाकर्मी की प्रतियोगी परीक्षा भी फिलहाल स्थगित कर दी गई है. इन सभी परीक्षाओं के लिए लगभग 4.75 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. लेकिन अब इन सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा. स्थगित परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या
  • परीक्षा आवेदनकर्ता सहायक लेखाकार 11 हजार.
  • सचिवालय सुरक्षाकर्मी 12 हजार.
  • एलटी शिक्षक भर्ती 45 हजार.
  • वन दारोगा 80 हजार.
  • इंटरमीडिएट स्तर 1.20 लाख.
  • स्नातक स्तर 2.19 लाख.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने साफ किया कि आयोग की ओर से कोरोनाकाल में स्थगित की गई यह सभी परीक्षाएं भविष्य में कब तक आयोजित की जाएंगी यह पूरी तरह कोरोना संक्रमण के ग्राफ पर निर्भर करेगा.

पढ़ें: कालाढूंगी विधानसभा में 10 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें

संतोष बडोनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति के सामान्य होने पर आयोग पहले उस परीक्षा का आयोजन करेगा. जिसमें सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी की तर्ज पर शेष अन्य स्थगित परीक्षाओं का भी आवेदनकर्ताओं की संख्या के आधार पर ही आयोजन किया जाएगा. जिससे परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन के अन्य बिंदुओं का पूरी तरह पालन कराया जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.