ETV Bharat / state

गंगा किनारे मिला बालक का शव, गले में बंधा मिला रस्सी का फंदा - 5-year-old boy body found in rishikesh

ऋषिकेश में गंगा किनारे 5 साल के बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को एम्स मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

body-found-on-bank-of-ganga-river-in-rishikesh
गंगा किनारे मिला बालक का शव
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:40 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गंगा किनारे एक पांच वर्षीय बालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बालक के गले में रस्सी का फंदा लिपटा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रख दिया है और जांच में जुट गई है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में विस्थापित क्षेत्र के पास गंगा किनारे एक बालक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बालक के गले में रस्सी का फंदा उलझा हुआ है. पुलिस ने तत्काल बालक के शव को गंगा से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुरः पिता ने लगाई डांट तो 15 साल की बेटी फंदे से झूली

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बालक की शिनाख्त नहीं हो पाई. पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही आसपास के थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने बालक के शव मिलने की जानकारी भेज दी है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है. पोस्टमॉर्टम के साथ-साथ डीएनए टेस्ट भी सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस बालक की शिनाख्त करने में जुटी है. कई पहलुओं पर भी विचार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गले में लिपटी रस्सी को भी पुलिस ने सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गंगा किनारे एक पांच वर्षीय बालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बालक के गले में रस्सी का फंदा लिपटा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रख दिया है और जांच में जुट गई है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में विस्थापित क्षेत्र के पास गंगा किनारे एक बालक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बालक के गले में रस्सी का फंदा उलझा हुआ है. पुलिस ने तत्काल बालक के शव को गंगा से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुरः पिता ने लगाई डांट तो 15 साल की बेटी फंदे से झूली

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बालक की शिनाख्त नहीं हो पाई. पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही आसपास के थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने बालक के शव मिलने की जानकारी भेज दी है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है. पोस्टमॉर्टम के साथ-साथ डीएनए टेस्ट भी सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस बालक की शिनाख्त करने में जुटी है. कई पहलुओं पर भी विचार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गले में लिपटी रस्सी को भी पुलिस ने सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.