देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनों में लाखों की धोखाधड़ी कर गबन करने वाले 3 फरार आरोपियों को रायबरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से गबन की गई 4 लाख रुपए की धनराशि बरामद की गई है. सभी आरोपी अलग-अलग बैंकों के एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनों में पैसा जमा करने वाली कम्पनी में कार्यरत थे. पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
14 दिसंबर को सुधाकर ढौंडियाल शाखा प्रबन्धक सीएमएस इन्फोसिस लिमिटेड 14 सी इन्द्रप्रस्थ नियर अम्बीवाला गुरुद्वारा ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें बताया हमारी कम्पनी सीएमएस इन्फोसिस सिस्टम लिमिटेड अलग-अलग बैंको के एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनों में पैसा निकालने और जमा करने का काम करती है. बैंक मे काम करने वाले परवीन मौर्य, शिवम, गौरव कुमार और ऋषभ की मित्रता मनोज यादव,अंकित यादव और अजय प्रताप सिह निवासी जिला रायबरेली से थी. सभी आपस में मिलते जुलते रहते थे. इन सभी ने आपराधिक षडयन्त्र करके बैंक ऑफ बडौदा पटेलनगर से अलग-अलग तारीखों मे कुल 49,88,400 रुपए कैश डिपॉजिट मशीनों से चोरी करके गबन कर लिये गए. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी संजय चौहान ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी और धनराशि की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गई. गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के छिपने के सभी सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी. जिस क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 3 आरोपी प्रवीण मौर्य,शिवम सिंह और अंकित यादव को भैदपुर पुलिया के पास रायबरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया.।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से गबन किये गये चार लाख रुपये की नकदी बरामद की गई. बाकी धनराशि के बारे में चारों ने आपस में बांट ली थी. कुछ धनराशि अन्य साथियों के पास है. गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया है. साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.