ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा : अब तक 20,645 श्रद्धालुओं ने किया रजिस्ट्रेशन, 13 हजार यात्रियों ने धामों में टेका मत्था - Uttarakhand Devasthanam Management Board

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि देवस्थानम् बोर्ड ने 1 जुलाई से 23 जुलाई की शाम पांच बजे तक कुल 20645 ई- पास जारी किये जा चुके हैं.

20645-devotees-have-registered-for-chardham-yatra
चारधाम यात्रा : अब तक 20,645 श्रद्धालुओं ने किया रजिस्ट्रेशन
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:17 PM IST

देहरादून: एक जुलाई से उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को प्रदेशवासियों के लिए खोल दिया था. जिसमे बाद 1 जुलाई से ही चारों धामों में आवाजाही शुरू हो गयी थी. इसी क्रम में सोमवार को यात्रा के 23वें दिन कुल 422 श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के पास जारी किए गए. जिसमें बदरीनाथ धाम के लिए 66, केदारनाथ 232, गंगोत्री 88 और यमुनोत्री के लिए 36 श्रद्धालुओं को पास जारी किये गये.

ऐसे में चारधाम के दर्शन करने के लिए जाने आने वाले यात्रियों के लिए उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov. in पर रजिस्टर कर ई-पास प्राप्त कर सकते हैं. उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रविनाथन ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क की व्यवस्थाएं कर दी गयी हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना: टूट गया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 451 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 5,300

इसके साथ ही मंदिरों में मूर्तियों को छूना, प्रसाद वितरण पर रोक लगाई गई है. यही नहीं वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए घंटियों को कपड़े से ढ़का गया है. देवस्थानम् बोर्ड ने यात्रा मार्ग सहित बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुप्तकाशी एवं सोनप्रयाग में यात्री विश्राम गृहों को यात्रियों के आवासीय प्रयोजन के लिए खोला जा चुका है.

पढ़ें-महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि देवस्थानम् बोर्ड ने 1 जुलाई से 23 जुलाई की शाम पांच बजे तक कुल 20645 ई- पास जारी किये जा चुके हैं. देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि चार धामों में अभी तक 13 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों से अपेक्षा की जा रही है कि अति आवश्यक होने पर ही धामों में रूके.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.