मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार बाहर से आने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में चिंता व्याप्त है. मसूरी में बाहर से आए 20 लोगों को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया है.
डॉ. जावेद और फार्मासिस्ट अखिलेश रावत ने बताया कि मंगलवार को 13 लोगों को देर शाम को होम क्वारंटाइन किया गया. जिसमें 5 लोग गुड़गांव से मसूरी आए थे. तीन लोग हरियाणा से, दो लोग दिल्ली से, तीन लोग बिजनौर से आये हैं. वहीं, बुधवार को 7 लोग जिसमें से दो लोग राजस्थान से, पांच लोग सहारनपुर से मसूरी आए हैं. जिनको होम क्वारंटाइन किया गया है.
पढ़ें: लॉकडाउन में अब फल-सब्जी बेचेंगे बाबा रामदेव, एक कॉल पर पहुंचेंगी घर
स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को छूट दे दी गई है, लगातार बाहर से आने वाले लोगों की तादाद बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसे लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.