ETV Bharat / state

आवास-नगर विकास प्राधिकरण की 13वीं बोर्ड बैठक, 20-21 के लिए पास किया गया बजट - Housing- Municipal Development Authority latest news

आवास-नगर विकास प्राधिकरण की 13वीं बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. साथ ही इस बैठक में वर्ष 20-21 के लिए बजट पास किया.

13th-board-meeting-of-housing-town-development-authority
आवास-नगर विकास प्राधिकरण की 13 वीं बोर्ड बैठक
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड आवास-नगर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में 13वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई. नगर विकास मंत्री मदन कौशिक भी बैठक में शामिल रहे. इस बैठक में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के 2020-21 बजट प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया.

आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की 13वीं बोर्ड बैठक में प्रस्तावित कुल 35 करोड़ 94 लाख आय के सापेक्ष 24 करोड़ 53 लाख प्रस्तावित व्यय की स्वीकृति दी गई. जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को शासन द्वारा आवंटित बजट,निर्गत किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

आवास-नगर विकास प्राधिकरण की 13 वीं बोर्ड बैठक

पढ़ें- फतेहपुर रेंज में गुलदार का आतंक, वन विभाग ने मारने के लिए लिखा पत्र

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में ऑनलाइन मैप एप्रूवल लागू करने की कार्यवाही तेज की जायेगी. वर्तमान में सभी प्राधिकरण में लाइव स्टॉलेशन का कार्य कर लिया गया है. इसके बाद प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. सभी विकास प्राधिकरणों में शीघ्र ही ऑनलाइन मैप एप्रूवल का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.

पढ़ें- सरकार ने प्लाज्मा की कीमतें की तय, जनरल वार्ड के मरीजों को राहत

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में अधिसूचित विकास क्षेत्र पूर्व के शासनादेश के अन्तर्गत विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था. उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्यमार्ग के मध्य से 200 मीटर के क्षेत्र को प्राधिकरण का विकास क्षेत्र सम्मिलित किया गया था. इसमें विधायकों की संस्तुति प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. इस पर अन्तिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जायेगा. रुड़की, गैरसैंण महायोजना के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ हो चुका है. इसकी कार्यदायी संस्था के समय वृद्वि के लिए शासन स्तर पर अनुमोदन लेने के लिए कहा गया है.

देहरादून: उत्तराखंड आवास-नगर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में 13वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई. नगर विकास मंत्री मदन कौशिक भी बैठक में शामिल रहे. इस बैठक में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के 2020-21 बजट प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया.

आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की 13वीं बोर्ड बैठक में प्रस्तावित कुल 35 करोड़ 94 लाख आय के सापेक्ष 24 करोड़ 53 लाख प्रस्तावित व्यय की स्वीकृति दी गई. जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को शासन द्वारा आवंटित बजट,निर्गत किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

आवास-नगर विकास प्राधिकरण की 13 वीं बोर्ड बैठक

पढ़ें- फतेहपुर रेंज में गुलदार का आतंक, वन विभाग ने मारने के लिए लिखा पत्र

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में ऑनलाइन मैप एप्रूवल लागू करने की कार्यवाही तेज की जायेगी. वर्तमान में सभी प्राधिकरण में लाइव स्टॉलेशन का कार्य कर लिया गया है. इसके बाद प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. सभी विकास प्राधिकरणों में शीघ्र ही ऑनलाइन मैप एप्रूवल का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.

पढ़ें- सरकार ने प्लाज्मा की कीमतें की तय, जनरल वार्ड के मरीजों को राहत

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में अधिसूचित विकास क्षेत्र पूर्व के शासनादेश के अन्तर्गत विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था. उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्यमार्ग के मध्य से 200 मीटर के क्षेत्र को प्राधिकरण का विकास क्षेत्र सम्मिलित किया गया था. इसमें विधायकों की संस्तुति प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. इस पर अन्तिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जायेगा. रुड़की, गैरसैंण महायोजना के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ हो चुका है. इसकी कार्यदायी संस्था के समय वृद्वि के लिए शासन स्तर पर अनुमोदन लेने के लिए कहा गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.