देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे के भीतर जहां कोरोना के 136 नए मामले सामने आए तो वहीं 204 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि, रविवार को 4 लोगों की जान गई है.
बता दें कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3136 हो गई है. अभीतक 7035* मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.29% है. वहीं कोरोना डेथ रेट की बात करें तो 2.08% है. जबकि, सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.40% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,38,644 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3,22,681 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें किस दिन खुलेगी कौन सी दुकान
कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखंड में रविवार को 15,288 लोगों को वैक्सीन लगी. प्रदेश में अभीतक 7,33,791 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं 18+ वाले 29,239 लोगों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.