ऋषिकेश: वैश्विक महामारी कोराना से भारत भी जूझ रहा है. ऐसे में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से संकट की इस घड़ी में अपने-अपने स्तर से मदद की अपील की है. वहीं, 13 वर्षीय आलिया ने पीएम मोदी की अपील से प्रभावित होकर अपनी एक साल से जमा की गई पॉकेट मनी जरुरतमंदों के लिए दान की है. ऐसे में आलिया की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.
तीर्थनगरी ऋषिकेश की 13 वर्षीय आलिया ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक साल से इकट्ठा की गई पॉकेट मनी से लगभग दस हजार रुपये की मदद की. आलिया ने अपनी गुल्लक में जमा पॉकेट मनी को कोतवाली ऋषिकेश में जा कर दिया. आलिया के पिता भी अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों के लिए राशन दिया.
पढ़ें: बदरीनाथः गाडू घड़ा यात्रा पर छाया कोरोना संकट का बादल, बदली गई यात्रा की तिथि
आलिया का कहना है कि कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की दिक्कतें देखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने से प्रभावित हुई. जिसके बाद आलिया को लगा कि वह भी कुछ मदद करे. जिसके लिए आलिया ने अपनी गुल्लक में जमा पॉकेट मनी को कोतवाली में दिया.