देहरादूनः प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सर्वजन स्वराज पार्टी ने भी किसानों की समस्याओं को उठाते हुए धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व उपाध्यक्ष आशीष नौटियाल समेत 12 व्यक्तियों ने सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. पार्टी ने 6 महीने के भीतर 1 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेश्वर भट्ट ने नेहरू कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी आगामी 6 महीने तक राज्य में सदस्यता ग्रहण अभियान चलाएगी. राज्य सरकार किसानों के प्रति ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को खाद, बीज आदि के लिए बिल जारी करना चाहिए. जिससे किसानों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को उठाकर किसानों के समर्थन व उनके कर्जे को माफ करने के लिए जल्द धरना देने जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार स्वरोजगार की बात कर रही है, लेकिन सिस्टम की वजह से बेरोजगार आज परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंः गदरपुरः अरविंद पांडे ने किया सड़क का शिलान्यास, शहीद के नाम किया समर्पित
दरअसल, सर्वजन स्वराज पार्टी ने कृषि आधारित 3 विधेयकों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की संसद व राज्यसभा से किसान के भविष्य को अंधकार में ले जाने के लिए बिल पास किया गया है. यह बिल राज्य और देश के किसानों को गरीबी की ओर बढ़ाएंगे. इससे देश का छोटा किसान खासतौर से परेशानी का सामना करेगा. पार्टी ने ऐलान किया है कि किसानों और बेरोजगारी को लेकर आगामी समय में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.