देहरादूनः इनदिनों रंगों के त्योहार होली की तैयारियां जोरों पर है. कई जगहों पर अभी से ही होली का जश्न शुरू हो गया है. होली के दिन तो जश्न और भी दोगुना हो जाता है. चारों ओर गुलाल और रंगों की बौछार, गुझिया की खुशबू होली में चार चांद लगा देती है. वहीं, लोग इस दिन ज्यादा नशा भी करते हैं. ऐसे में कई बार हादसे के मामले सामने आते हैं. जिसे देखते हुए इमरजेंसी सेवा 108 अलर्ट हो गई है.
दरअसल, होली पर्व पर शराब पीकर लोग हुड़दंग मचाने के साथ ओवर स्पीड में बाइक चलाते हैं. इतना ही नहीं लोग लड़ाई झगड़े भी करते हैं. जिस कारण होली में सड़क हादसे के मामले ज्यादा सामने आते हैं. वहीं, होली के मद्देनजर 108 इमरजेंसी सेवा ने अपनी कमर कस ली है.
ये भी पढ़ेंः महिला क्षेत्र पंचायत के घर से शराब और तेजाब बरामद, महिलाओं ने फोड़ी शराब की बोतलें
इमरजेंसी सेवा 108 के स्टेट हेड अनिल शर्मा ने बताया कि कुछ लोकेशन चिह्नित कर ली गई है. जिन लोकेशन पर दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है, उन लोकेशनों पर एंबुलेंस तैनात की जाएगी. जिससे दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल इमरजेंसी सेवा की सुविधा मिल सके. साथ ही कहा कि होली पर 108 पूरी तरह से सतर्क है और अतिरिक्त एंबुलेंस भी तैनात की जा रही है.