ETV Bharat / state

उत्तराखंड: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 105 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित - Many rural motorways blocked in Uttarakhand due to rain

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण प्रदेश में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 105 ग्रामीण मार्ग बाधित है. जिसे खोलने की कोशिश की जा रही है.

uttarakhand news
टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित.
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 9:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के तमाम हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश का एक राष्ट्रीय मार्ग समेत 105 ग्रामीण मार्ग बाधित है. जिसे खोलने की कोशिश की जा रही है. जिसमें प्रदेश के 10 जिले शामिल है. कुल मिलाकर देखें तो उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से भूस्खलन और आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. मॉनसून सीजन के दौरान यह घटनाएं काफी अधिक बढ़ जाती है. यही वजह है कि वर्तमान समय में भी प्रदेश के कई मार्ग बाधित हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 4 दिनों तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय मार्गों पर एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं. प्रदेश में अगले 4 दिनों तक कई हिस्सों में होने वाली भारी बारिश से भूस्खलन और तमाम सड़कें बाधित होने की संभावनाएं हैं. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 105 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित.
आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद इसकी जानकारी सभी जिलों के जिलाधिकारियों तक भेजी जा चुकी है और उन्हें अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैनात है. इन सबके अतिरिक्त बाधित सड़कों को खोलने के लिए पर्याप्त मात्रा में जेसीबी भी लगाई गई है. साथ ही आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रदेश में बाधित मार्गों की स्थिति: उत्तरकाशी जिले के लंबगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग के पास 24 मीटर स्पान का वैली ब्रिज बनाए जाने के कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग वर्तमान समय में बाधित है, देहरादून जिले का एक ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, चमोली जिले का 31 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, हरिद्वार जिले के गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र 2 मीटर कम यानी 292.10 मीटर पर बह रहा है, रुद्रप्रयाग जिले का 4 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग: गुलदार ने डेढ़ साल की मासूम को बनाया निवाला, खौफजदा ग्रामीण

पौड़ी जिले का 17 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, टिहरी जिले का 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, बागेश्वर जिले का 6 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, नैनीताल जिले का दो ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, चंपावत जिले के टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला एवं भारतोली ग्रिफ कैंप के पास भूस्खलन होने से यातायात बाधित है. साथ ही 17 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बाधित है, पिथौरागढ़ जिले का 4 बॉर्डर रोड और 7 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के तमाम हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश का एक राष्ट्रीय मार्ग समेत 105 ग्रामीण मार्ग बाधित है. जिसे खोलने की कोशिश की जा रही है. जिसमें प्रदेश के 10 जिले शामिल है. कुल मिलाकर देखें तो उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से भूस्खलन और आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. मॉनसून सीजन के दौरान यह घटनाएं काफी अधिक बढ़ जाती है. यही वजह है कि वर्तमान समय में भी प्रदेश के कई मार्ग बाधित हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 4 दिनों तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय मार्गों पर एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं. प्रदेश में अगले 4 दिनों तक कई हिस्सों में होने वाली भारी बारिश से भूस्खलन और तमाम सड़कें बाधित होने की संभावनाएं हैं. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 105 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित.
आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद इसकी जानकारी सभी जिलों के जिलाधिकारियों तक भेजी जा चुकी है और उन्हें अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैनात है. इन सबके अतिरिक्त बाधित सड़कों को खोलने के लिए पर्याप्त मात्रा में जेसीबी भी लगाई गई है. साथ ही आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रदेश में बाधित मार्गों की स्थिति: उत्तरकाशी जिले के लंबगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग के पास 24 मीटर स्पान का वैली ब्रिज बनाए जाने के कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग वर्तमान समय में बाधित है, देहरादून जिले का एक ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, चमोली जिले का 31 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, हरिद्वार जिले के गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र 2 मीटर कम यानी 292.10 मीटर पर बह रहा है, रुद्रप्रयाग जिले का 4 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग: गुलदार ने डेढ़ साल की मासूम को बनाया निवाला, खौफजदा ग्रामीण

पौड़ी जिले का 17 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, टिहरी जिले का 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, बागेश्वर जिले का 6 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, नैनीताल जिले का दो ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, चंपावत जिले के टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला एवं भारतोली ग्रिफ कैंप के पास भूस्खलन होने से यातायात बाधित है. साथ ही 17 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बाधित है, पिथौरागढ़ जिले का 4 बॉर्डर रोड और 7 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.