डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को एक डोईवाला में रहेगा. इस दौरान ने एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला में 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का शुभारंभ करेंगे.
शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी उत्तराखंड के सहयोग से राज्य के 105 राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा निदेशालय में 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा से जोड़ा गया है. जिसका शुभारंभ रविवार (8 नवंबर) को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद करेंगे.
पढ़ें- राज्य स्थापना के अगले दिन जनता को समर्पित होगा जानकी सेतु, CM कर सकते हैं लोकार्पण
शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत करेंगे. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने बताया कि 4G कनेक्टिविटी से प्रदेश के उच्च शिक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सामग्री आसानी से प्राप्त हो सकेगी. छात्र विभिन्न व्यवसाय प्लेटफार्म से अपनी अध्ययन सामग्री निशुल्क प्राप्त कर पाएंगे.
बता दें कि पूरे प्रदेश के 105 राजकीय महाविद्यालयों को 4G कनेक्टिविटी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में कल यानी रविवार को सीएम त्रिवेंद्र गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के 2-2 राजकीय महाविद्यालयों को 4G कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. जिसमें गढ़वाल मंडल से डोईवाला महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय चकराता है. वहीं, कुमाऊं मंडल का राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल और राजकीय महाविद्यालय गरुड़ बागेश्वर शामिल है.