चंपावतः जिले के खेतीखान क्षेत्र में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने चार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं व स्मारक का लोकार्पण किया. साथ ही विधायक ने मौके पर क्षेत्र के शिक्षाविद् सीएल वर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कहा कि खेतीखान के क्षेत्रवासियों को जो पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उसे जल्द दूर कर दिया जाएगा.
विधायक पूरन फर्त्याल ने मार्च माह में क्षेत्र में खेल मैदान बनाए जाने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हर्ष देव ओली के आवास पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की.
पढ़ेंः नौकरी खोजने आया युवक दोस्त की बीवी को लेकर हुआ फुर्र, तलाश में जुटी पुलिस
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय ने की. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश बोहरा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोशनी मनराल, देवकी नंदन खर्कवाल, डिगराज बोहरा, बबलू देऊ आदि मौजूद रहे.