थराली: पिंडर घाटी के विकासखंड देवाल के धारकुंवरपाटा गांव के जंगल में एक ग्रामीण को भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इतना ही नहीं 18 घंटे तक ग्रामीण जख्मी हालत में जंगल में ही पड़ा रहा. वहीं, खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने ग्रामीण को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत खेता मानमती के अंतर्गत धारकुंवरपाटा ग्राम निवासी 60 वर्षीय नेत्र सिंह गांव के पास स्थित जंगल में मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गए थे. इसी दौरान बच्चों संग घूम रहे भालू ने उन पर हमला कर दिया. भालू के हमले में नेत्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए.
पढ़ें: गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर घमासान शुरू, कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार
हालांकि, इस दौरान नेत्र सिंह ने अपने बचाव के लिए दरांती से भालू पर हमला किया. जिसके बाद भालू भी जख्मी होकर बच्चों सहित घने जंगलों में भाग गया. इस दौरान नेत्र सिंह जख्मी हालत में पूरी रात जंगल में ही पड़े रहे.
बुधवार सुबह ग्रामीण उसकी खोजबीन में निकले थे. लगभग 18 घंटे जंगल में ही पड़े होने के बाद नेत्र सिंह को ग्रामीण उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल ले आए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.