ETV Bharat / state

चंपावत जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन - Champawat District Hospital latest news

चंपावत के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. इसके खिलाफ लोग आवाज उठाने लगे हैं.

Health services are very poor in Champawat District Hospital
चम्पावत जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:17 PM IST

चंपावत: सूबे की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हल्द्वानी के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में चरणबद्ध आंदोलन जारी है. शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं सुधारे जाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जुटे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

खराब स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं है. जिसके कारण लोगों को बाहर की दौड़ लगानी पड़ रही है. साथ ही चंपावत जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने, अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर को संचालित करने को लेकर भी शिकायत की. प्रदर्शनकारियों ने कहा यहां अधिकांश मामलों में गर्भवती महिलाओं को रेफर कर दिया जाता है.

पढ़ें- क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता

वहीं, इस दौरान पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही जिला अस्पताल का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन आज रोगियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. तीमारदार भी स्वास्थ्य सेवाएं के कारण परेशान हो रहे हैं.

चंपावत: सूबे की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हल्द्वानी के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में चरणबद्ध आंदोलन जारी है. शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं सुधारे जाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जुटे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

खराब स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं है. जिसके कारण लोगों को बाहर की दौड़ लगानी पड़ रही है. साथ ही चंपावत जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने, अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर को संचालित करने को लेकर भी शिकायत की. प्रदर्शनकारियों ने कहा यहां अधिकांश मामलों में गर्भवती महिलाओं को रेफर कर दिया जाता है.

पढ़ें- क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता

वहीं, इस दौरान पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही जिला अस्पताल का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन आज रोगियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. तीमारदार भी स्वास्थ्य सेवाएं के कारण परेशान हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.