ETV Bharat / state

मां पूर्णागिरी धाम को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की मांग, मंदिर समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन - maa purnagiri dham in lockdown champawat

कोरोना के चलते चंपावत जिले के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी धाम लंबे समय से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद है. ऐसे में मंदिर समिति ने इसे श्रद्धालुओं के लिए पुन: खोलने की मांग की है.

maa purnagiri dham champawat news
मां पूर्णागिरी धाम को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:27 PM IST

चंपावत: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते जिले का प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी धाम लंबे समय से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद है. मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें समिति के सदस्यों ने अन्य धार्मिक स्थलों की तरह मां पूर्णागिरि धाम को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दोबारा खोलने की मांग की.


माता पूर्णागिरि धाम मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से विधायक कैलाश गहतोड़ी को कहा कि पिछले सात आठ माह से मंदिर से जुड़े कारोबारियों का कारोबार बंद है. कारोबार बंद होने के चलते पुजारी वर्ग से लेकर स्थानीय व्यापारी भी परेशान हैं. इसलिए मंदिर के पुजारी चाहते हैं कि प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों की तरह मां पूर्णागिरि धाम में भी 17 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रों से मंदिर के कपाट खोलकर आम श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था फिर चालू कर दी जाए. ताकि, आगामी 2021 मेले की व्यवस्था भी मंदिर समिति से जुड़े लोग बना सकें.

यह भी पढ़ें-पितृ अमावस्या: त्रिवेणी घाट पर उमड़ी पिंडदान करने वालों की भीड़

इसके अलावा मंदिर समिति के लोगों ने विधायक कैलाश गहतोड़ी से कहा कि पूर्णागिरि मेला 90 प्रतिशत यूपी के श्रद्धालुओं पर निर्भर है. इसलिए यूपी के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां पूर्णागिरि धाम आने की व्यवस्था को भी स्थानीय प्रशासन सुचारू करे. साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर, मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करवाने में प्रशासन का सहयोग करे. वहीं, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के लोगों को आश्वस्त किया कि वह जल्द इस विषय पर शासन-प्रशासन से वार्ताकर उनकी मांग को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे.

चंपावत: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते जिले का प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी धाम लंबे समय से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद है. मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें समिति के सदस्यों ने अन्य धार्मिक स्थलों की तरह मां पूर्णागिरि धाम को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दोबारा खोलने की मांग की.


माता पूर्णागिरि धाम मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से विधायक कैलाश गहतोड़ी को कहा कि पिछले सात आठ माह से मंदिर से जुड़े कारोबारियों का कारोबार बंद है. कारोबार बंद होने के चलते पुजारी वर्ग से लेकर स्थानीय व्यापारी भी परेशान हैं. इसलिए मंदिर के पुजारी चाहते हैं कि प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों की तरह मां पूर्णागिरि धाम में भी 17 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रों से मंदिर के कपाट खोलकर आम श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था फिर चालू कर दी जाए. ताकि, आगामी 2021 मेले की व्यवस्था भी मंदिर समिति से जुड़े लोग बना सकें.

यह भी पढ़ें-पितृ अमावस्या: त्रिवेणी घाट पर उमड़ी पिंडदान करने वालों की भीड़

इसके अलावा मंदिर समिति के लोगों ने विधायक कैलाश गहतोड़ी से कहा कि पूर्णागिरि मेला 90 प्रतिशत यूपी के श्रद्धालुओं पर निर्भर है. इसलिए यूपी के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां पूर्णागिरि धाम आने की व्यवस्था को भी स्थानीय प्रशासन सुचारू करे. साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर, मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करवाने में प्रशासन का सहयोग करे. वहीं, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के लोगों को आश्वस्त किया कि वह जल्द इस विषय पर शासन-प्रशासन से वार्ताकर उनकी मांग को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.