देहरादून/चंपावत: जागेश्वर धाम के पुजारी और ट्रस्ट प्रबंधक से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप की गाली-गलौज और हाथापाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग की. वहीं, चंपावत में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और आवंला बरेली सांसद का पुतला फूंका. वहीं, बीजेपी सांसद की इस हरकत पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि इस मामले को तूल देने की पहल किसने की है यह अलग विषय है, लेकिन ऐसे प्रकरणों से बचना चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जागेश्वर धाम में पुजारी और ट्रस्ट के प्रबंधक से अभद्रता की. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से धाम के प्रबंधक और पुजारी काफी नाराज हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की अभद्रता बीजेपी नेताओं की शैली बन चुकी है.
उन्होंने घटना पर आक्रोश जताते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तत्काल आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप की सदस्यता निरस्त करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी कि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी. गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पुजारियों से दुर्व्यवहार और आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: जागेश्वर धाम में BJP सांसद ने खोया आपा, मंदिर परिसर में दी गालियां
कांग्रेस ने इस घटना पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है. यह सत्ता उनको जनता ने दी है. यह सत्ता जनता के काम आने चाहिए, लेकिन भाजपा लगातार उसका दुरुपयोग कर रही है. हद तो तब हो गई, जब भाजपा आस्था का केंद्र धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है. कांग्रेस पार्टी इस मामले को सहन नहीं करेगी.
चंपावत में प्रदर्शन: चंपावत में कांग्रेस जिला महामंत्री विकास साह की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस सूरज प्रहरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी और आंवला सांसद का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जागेश्वर धाम में पुरोहित जनों के साथ मारपीट और गाली गलौज की है, वह अशोभनीय है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले फिर निकला इन्वेस्टर्स समिट का जिन्न, CM का दावा- 3 महीने में आएंगे निवेशक
इससे भाजपा का चाल चरित्र ओर चेहरा उजागर हुआ है. हम भगवान भोले नाथ से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे दुष्टों को सजा अवश्य दें, जिससे भविष्य में देवभूमि का नाम कलंकित करने की कोई हिम्मत न कर सकें. हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर हो चुका है.