ETV Bharat / state

चम्पावत के होल्यार दूरदर्शन पर बिखेरेंगे खड़ी होली के रंग

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:09 PM IST

इस बार फिर दूरदर्शन पर चम्पावत की होली की गूंज होगी. चम्पावत से होल्यारों की टीम देहरादून दूरदर्शन के लिए कार्यक्रम रिकॉर्ड करने पहुंची है.

Holi Champawat
दूरदर्शन पर खड़ी होली के रंग

चम्पावत: खेतीखान क्षेत्र से होली एवं वसंतोत्सव समिति पिछले साल की तरह इस बार भी देहरादून दूरदर्शन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली गायन करेगी. खेतीखान से खड़ी होली गायन करने लिए होली कमेटी की टीम रवाना हो गई है.

Champawat Holi
दूरदर्शन पर खड़ी होली के रंग

जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा ने होली कमेटी को टीका लगाने के बाद हरी झंडी दिखाकर होल्यारों की टीम को रवाना किया. होली कमेटी के अध्यक्ष गोपाल मनराल के नेतृत्व में ये टीम देहरादून में कुमाऊं की नामी खड़ी होली गायन के रंग बिखेरेगी. होली कमेटी के सचिव देवेंद्र अली ने बताया कि पिछले साल के शानदार प्रदर्शन के बाद इस बार भी खेतीखान की होली टीम को दूरदर्शन की ओर से न्यौता दिया गया है. सोमवार को खड़ी होली गायन की दूरदर्शन के स्टूडियो में रिकॉर्डिंग की जाएगी.

ये भी पढ़िए: CM तीरथ को PM मोदी में दिखते हैं श्रीराम, द्वापर और त्रेता के अवतार से की तुलना

खड़ी होली गायन करने वाले होल्यारों की टीम में उपाध्यक्ष विजय मनराल, कोषाध्यक्ष किशोर जुकरिया, महेश जोशी, ललित जुकरिया, अनिल बोहरा, मदन मोहन कलखुड़िया, मुकेश राज देउपा, खीम सिंह, राजेंद्र सिंह बोहरा, सतीश परध्यानी, शिवराज माहरा, चतुर सिंह बोरा, मुकेश बोहरा, हनुमंत ओली और दीपक मनराल शामिल हैं.

चम्पावत: खेतीखान क्षेत्र से होली एवं वसंतोत्सव समिति पिछले साल की तरह इस बार भी देहरादून दूरदर्शन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली गायन करेगी. खेतीखान से खड़ी होली गायन करने लिए होली कमेटी की टीम रवाना हो गई है.

Champawat Holi
दूरदर्शन पर खड़ी होली के रंग

जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा ने होली कमेटी को टीका लगाने के बाद हरी झंडी दिखाकर होल्यारों की टीम को रवाना किया. होली कमेटी के अध्यक्ष गोपाल मनराल के नेतृत्व में ये टीम देहरादून में कुमाऊं की नामी खड़ी होली गायन के रंग बिखेरेगी. होली कमेटी के सचिव देवेंद्र अली ने बताया कि पिछले साल के शानदार प्रदर्शन के बाद इस बार भी खेतीखान की होली टीम को दूरदर्शन की ओर से न्यौता दिया गया है. सोमवार को खड़ी होली गायन की दूरदर्शन के स्टूडियो में रिकॉर्डिंग की जाएगी.

ये भी पढ़िए: CM तीरथ को PM मोदी में दिखते हैं श्रीराम, द्वापर और त्रेता के अवतार से की तुलना

खड़ी होली गायन करने वाले होल्यारों की टीम में उपाध्यक्ष विजय मनराल, कोषाध्यक्ष किशोर जुकरिया, महेश जोशी, ललित जुकरिया, अनिल बोहरा, मदन मोहन कलखुड़िया, मुकेश राज देउपा, खीम सिंह, राजेंद्र सिंह बोहरा, सतीश परध्यानी, शिवराज माहरा, चतुर सिंह बोरा, मुकेश बोहरा, हनुमंत ओली और दीपक मनराल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.