चमोली: विकास भवन में एनएचएम भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुये यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. करीब 3 घंटे तक कार्यकर्ता मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे रहे. पुलिस ने बाद में इन लोगों को हिरासत में ले लिया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से सुनियोजित है. ले-देकर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. चहेते अभ्यर्थियों को ही साक्षत्कार के लिए बुलाया गया है. यूथ कांग्रेस के आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि चहेते अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि का हुआ पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट से होगा खुलासा
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 400 अभ्यर्थियों ने एनएचएम में नौकरी के लिए आवेदन किया था. सिर्फ 42 अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में बुलाया गया है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया था. भर्ती प्रक्रिया में विरोध बढ़ते देख पुलिस आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर ले गयी.