ETV Bharat / state

घाट पर कपड़े धो रही महिला के ऊपर गिरा पेड़, हुई मौत - कपड़े धो रही महिला पर पेड़ गिरा

चमोली जिले के घाट ब्लॉक के कुंडी गांव में कपड़े धोते समय 29 वर्षीया प्रियंका देवी के ऊपर पेड़ गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई है.

tree fell on woman
महिला पर गिरा पेड़
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 5:48 PM IST

चमोलीः घाट ब्लॉक के कुंडी गांव में एक महिला के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला घर के पास ही धारे में कपड़े धो रही थी. तभी धारे के ठीक ऊपर खड़ा पेड़ अचानक महिला के ऊपर गिर गया. जिसकी चपेट में महिला आ गई.

जानकारी के मुताबिक, कुंडी गांव निवासी प्रियंका देवी (29 वर्ष) पत्नी नरेंद्र सिंह आज करीब साढ़े 11 बजे कपड़े धोने के लिए घर के पास ही धारे पर गई थी. देर रात हुई बारिश से धारे के ऊपर भूस्खलन की जद में एक पेड़ भी आ गया था. जो आज अचानक कपड़े धो रही प्रियंका के ऊपर आ गिरा. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः बीटेक की छात्रा ने लगाई फांसी, फीस नहीं चुकाने पर उठाया खौफनाक कदम

वहीं, देर रात क्षेत्र में हुई बारिश से धुर्मा-कुंडी मोटरमार्ग भी कई स्थानों पर बाधित हो गया है. घाट तहसील के नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि शव को मौके पर पहुंची. राजस्व विभाग की टीम ने शव का पंचमाना भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.

चमोलीः घाट ब्लॉक के कुंडी गांव में एक महिला के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला घर के पास ही धारे में कपड़े धो रही थी. तभी धारे के ठीक ऊपर खड़ा पेड़ अचानक महिला के ऊपर गिर गया. जिसकी चपेट में महिला आ गई.

जानकारी के मुताबिक, कुंडी गांव निवासी प्रियंका देवी (29 वर्ष) पत्नी नरेंद्र सिंह आज करीब साढ़े 11 बजे कपड़े धोने के लिए घर के पास ही धारे पर गई थी. देर रात हुई बारिश से धारे के ऊपर भूस्खलन की जद में एक पेड़ भी आ गया था. जो आज अचानक कपड़े धो रही प्रियंका के ऊपर आ गिरा. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः बीटेक की छात्रा ने लगाई फांसी, फीस नहीं चुकाने पर उठाया खौफनाक कदम

वहीं, देर रात क्षेत्र में हुई बारिश से धुर्मा-कुंडी मोटरमार्ग भी कई स्थानों पर बाधित हो गया है. घाट तहसील के नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि शव को मौके पर पहुंची. राजस्व विभाग की टीम ने शव का पंचमाना भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.