चमोलीः घाट ब्लॉक के कुंडी गांव में एक महिला के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला घर के पास ही धारे में कपड़े धो रही थी. तभी धारे के ठीक ऊपर खड़ा पेड़ अचानक महिला के ऊपर गिर गया. जिसकी चपेट में महिला आ गई.
जानकारी के मुताबिक, कुंडी गांव निवासी प्रियंका देवी (29 वर्ष) पत्नी नरेंद्र सिंह आज करीब साढ़े 11 बजे कपड़े धोने के लिए घर के पास ही धारे पर गई थी. देर रात हुई बारिश से धारे के ऊपर भूस्खलन की जद में एक पेड़ भी आ गया था. जो आज अचानक कपड़े धो रही प्रियंका के ऊपर आ गिरा. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः बीटेक की छात्रा ने लगाई फांसी, फीस नहीं चुकाने पर उठाया खौफनाक कदम
वहीं, देर रात क्षेत्र में हुई बारिश से धुर्मा-कुंडी मोटरमार्ग भी कई स्थानों पर बाधित हो गया है. घाट तहसील के नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि शव को मौके पर पहुंची. राजस्व विभाग की टीम ने शव का पंचमाना भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.