ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कहर बरपा रही है बारिश, अलकनंदा नदी ने गांवों में मचाई तबाही

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार हो बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मैदानी जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस वजह से नदियों को आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा हैं.

चमोली आपदा
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 11:56 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है. पहाड़ों पर बीते कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. जिस कारण जिले की सभी नदियां और बरसाती नाले उफान पर है. दशोली विकासखंड के मैठाणा गांव में अलकनंदा नदी का बहाव इतना तेज है कि यहां भूमि का कटान हो रहा है. जिस वजह से यहां एक घर अलकनंदा नदी में समा गया. वहीं, कई घर खतरे की जद में है.

पढ़ें- उर्गम घाटी के जल्द आएंगे अच्छे दिन, गांवों को बनाया जाएगा पर्यटक ग्राम

उत्तराखंड में मौसम ने तमाम दुश्वारियां खड़ी कर दी हैं. बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान दशोली विकासखंड के रोपा, सैकोट और मैठाणा गांव में पहुंचाया है. मैठाणा गांव में सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस गांव में तीन परिवार बेघर हो गए है, तो वहीं कई घर खतरे की जद में है. कुछ जगह तो हालत ऐसे थे कि लोगों को घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला और उनका घर बारिश में ढह गया.

बारिश का कहर.

मुश्किल की इस घड़ी में प्रशासन और पुलिस की ओर ग्रामीणों की पूरी मदद की जा रही है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. चमोली कोतवाली के इंस्पेक्टर एम लखेड़ा ने बताया कि मैठाणा गांव में एक मकान अलकनंदा नदी में बह गया है, जबकि 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, कई घर खतरे की जद में है, जो लोग मुश्किल में उन्हें सहायता पहुंचाई जा रही है. मैठाणा के प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रुकवाया हैं. इधर, यात्रा मार्गों पर सफर मुश्किल बना हुआ है. खासकर, बदरीनाथ हाईवे पर स्लाइडिंग जोन में सफर जोखिम भरा हो गया है.

चमोली: उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है. पहाड़ों पर बीते कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. जिस कारण जिले की सभी नदियां और बरसाती नाले उफान पर है. दशोली विकासखंड के मैठाणा गांव में अलकनंदा नदी का बहाव इतना तेज है कि यहां भूमि का कटान हो रहा है. जिस वजह से यहां एक घर अलकनंदा नदी में समा गया. वहीं, कई घर खतरे की जद में है.

पढ़ें- उर्गम घाटी के जल्द आएंगे अच्छे दिन, गांवों को बनाया जाएगा पर्यटक ग्राम

उत्तराखंड में मौसम ने तमाम दुश्वारियां खड़ी कर दी हैं. बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान दशोली विकासखंड के रोपा, सैकोट और मैठाणा गांव में पहुंचाया है. मैठाणा गांव में सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस गांव में तीन परिवार बेघर हो गए है, तो वहीं कई घर खतरे की जद में है. कुछ जगह तो हालत ऐसे थे कि लोगों को घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला और उनका घर बारिश में ढह गया.

बारिश का कहर.

मुश्किल की इस घड़ी में प्रशासन और पुलिस की ओर ग्रामीणों की पूरी मदद की जा रही है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. चमोली कोतवाली के इंस्पेक्टर एम लखेड़ा ने बताया कि मैठाणा गांव में एक मकान अलकनंदा नदी में बह गया है, जबकि 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, कई घर खतरे की जद में है, जो लोग मुश्किल में उन्हें सहायता पहुंचाई जा रही है. मैठाणा के प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रुकवाया हैं. इधर, यात्रा मार्गों पर सफर मुश्किल बना हुआ है. खासकर, बदरीनाथ हाईवे पर स्लाइडिंग जोन में सफर जोखिम भरा हो गया है.

Intro:देर रात चमोली में हुई भारी बारिश के कारण जनपद में जगह जगह बरसाती नालो के उफान पर आने से जनपद के कई गांवों में तबाही मची हुई है।वंही देर रात अलकनंदा नदी के तेज बहाव से भूमि कटाव के कारण दशोली विकासखंड स्थित अलकनंदा नदी के किनारे मैठाणा गांव में एक घर अलकनंदा नदी में समा गया,जबकि कई घर अभी भी खतरे की जद में है।पुलिस ने मैठाणा पहुंचकर अलकनंदा नदी के किनारे बने घरों से लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया है।

विस्वल बाईट मेल से भेजी है ।


Body:देर रात हुई भारी बारिश से दशोली विकासखंड के भी रोपा,सैकोट,मैठाणा,गांव सहित आधे दर्जन से अधिक गांवो में गोशालाएं,कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हुई है।नुकसान की क्षति के आंकलन के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।दशोली विकासखंड के मैठाणा गांव में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।यंहा पर करीब 45 परिवारो को नुकसान पहुंचा है।साथ ही एक भवन और एक बारातघर अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया।और मकान क्षतिग्रस्त होने से 3परिवार बेघर हो गए है । कई घर अलकनंदा नदी से भूमि कटाव के कारण अभी भी खतरे की जद में है ।

बाईट-ग्रामीण
बाईट-ग्रामीण



बारिश इतनी तेज थी कि लोगो को अपने घरों से सामान बाहर निकालने का मौका भी नही मिला,किसी तरह मैठाणा गांव के लोगो ने घरों को छोड़कर अपनी जान बचाई।दशोली विकासखंड के सैकोट, रोपा,में भी कई गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई है ।


Conclusion:राहत बचाव कार्यो के लिए चमोली कोतवाली से पुलिस की टीम ने पहुंचकर मैठाणा में अलकनंदा नदी के किनारे बने मकानो से लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।मैठाणा के प्रभावित परिवारों को प्रशासन के द्वारा गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रुकवाया गया है।

कोतवाली प्रभारी चमोली एम लखेड़ा ने बताया कि देर रात हुई बारिश से मैठाणा गांव में एक मकान अलकनंदा नदी में बह गया है ,जबकि 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए है।और कई मकानो सहित अलकनंदा नदी पर बने मैठाणा और सैकोट को जोड़ने वाले झूला पुल को भी कटाव से खतरा उतपन्न हो गया है ।

बाईट-एम लखेड़ा-इंसपेक्टर कोतवाली चमोली।
Last Updated : Aug 9, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.